Bharatpur News : भरतपुर के किसान कर रहे फूट और ककड़ी की खेती, एक साथ दो फसलों से कमा रहे अच्छा मुनाफा

भरतपुर : भरतपुर के किसानों ने अपनी मेहनत और समझदारी से इस प्रकार से खेती करते हैं कि एक ही फसल के साथ दो अलग-अलग फसलों की खेती कर लेते हैं और डबल मुनाफा कमा रहे हैं. यह तरीका न केवल उनकी आमदनी को बढ़ा रहा है. बल्कि मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखता है और साथ ही पानी और अन्य संसाधनों की बचत करता है. किसानों ने पारंपरिक खेती के साथ एक नई राह चुनी है.
भरतपुर के उच्चैन क्षेत्र के किसान अब एक ही समय में बाजार की मुख्य फसल के साथ फूट ककड़ी की भी दूसरी फसल की भी खेती कर रहे हैं. इससे उन्हें एक ही समय में दो अलग-अलग स्रोतों से आमदनी होती है. एक फसल के पकने में समय लगता है. तब तक दूसरी फसल का उत्पादन हो जाता है और उसे बाजार में बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते हैं, जिससे किसान को निरंतर आमदनी होती रहती है.
उच्चैन के स्थानीय किसान ने लोकल 18 को बताया कि वह लगभग 40 साल से अपने खेतों में बाजरा की फसल के साथ फूट ककड़ियों की खेती करते हैं और वह इन फूट ककड़ियों को पारंपरिक रूप से रोड किनारे पर रखकर बेचते हैं. किसान बताते हैं कि वह इस फूट ककड़ी की फसल को बाजरा की फसल के साथ करते है, जिन्हें यहां के किसान रोड के किनारे बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते हैं.
इस फूट ककड़ी की खेती से यह के किसानों के लिये न केवल आय में वृद्धि होती है. बल्कि खेती का जोखिम भी कम हो जाता है. यदि किसी मौसम में एक फसल को नुकसान होता है. तो दूसरी फसल से नुकसान की भरपाई कर सकता है. इस तकनीक से उच्चैन क्षेत्र के किसानो को अधिकतम उत्पादन निकालने में सफलता मिल जाती हैं. कृषि विशेषज्ञ भी किसानों के इस प्रयास की सराहना करते हैं और इसे एक प्रेरणा मानते हैं. उच्चैन क्षेत्र के किसानों लिए आर्थिक रूप से काफी मददगार होती है.
FIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 17:20 IST