After green vegetables, now the prices of refined oil have reached the sky, the household budget is spoiled.
रवि पायक/भीलवाड़ा. हरि सब्जियों के आसमान छूते भाव के बाद अब रिफाइंड तेल ने भी आम लोगों के पसीने छुटा दिए हैं. अब रिफाइंड तेल के कारण भी घर की रसोई का बजट बिगड़ रहा है. सिर्फ और सिर्फ 15 दिन पहले खुदरा बाजार में रिफाइंड तेल 107 रुपए प्रति लीटर था जो अब बढ़ कर 135 रुपए प्रति लीटर हो गया हैं कमोबेश यही हाल सरसों के तेल का भी है.
मंडी व्यापारी राजेन्द्र बिड़ला ने लोकल 18 को बताया कि केंद्र के खाद्य तेल पर सीमा शुल्क बढ़ाने से घरेलू बाजार में तेल की कीमतें बढ़ी हैं. सीधा असर आमजन पर पड़ा है. व्यापारियों के अनुसार फॉर्च्यून 140, सोयाबीन 130, मूंगफली 180 से 190 और सरसों 160 से 170 रुपए प्रति लीटर है. लगभग तेल के टीन में तेजी 20 से 75 रुपए की तेजी आई है. तेल के बाद आटा भी महंगा हो गया है. इसमें तीन से पांच रुपए प्रति किलो की तेजी आई है. ब्रांडेड कंपनी का पांच किलो का बैग 150 रुपए के बजाय 170-175 रुपए का हो गया. दीपावली से पहले खाद्य तेल, किराना, सब्जी आदि महंगी हो गई हैं. सूखे मेवों में काजू 700 रुपए प्रति किलो से 1000 रुपए, बादाम 550 रुपए से 650-700 रुपए, फूल मखाने 700 रुपए से 1200 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.
घर का बिगड़ा बजटमंडी व्यापारी राजेन्द्र बिड़ला ने बताया कि दो माह में महंगाई बढ़ी है. घरेलू सामान के भाव में बरसों बाद 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है. किराना व्यापारी दिनेश पटवारी का कहना है कि किराना की लगातार बढ़ती कीमतों से ग्राहकी पर असर पड़ रहा है. त्योहारी सीजन होने के बावजूद लोग खाद्य सामग्री कम मात्रा में ही खरीद रहे हैं. किराने से जुड़े घी, आटा, साबुत मसाले सहित अन्य सामानों में भी तेजी आई है.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news, Vegetable prices
FIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 11:20 IST