Job News: इस रिफाइनरी कंपनी में निकली बंपर भर्ती, 1.6 लाख रुपए महीने की मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन
बाड़मेर:- सरहदी बालोतरा जिले के पचपदरा में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड एचआरआरएल की ओर से बन रही देश की सबसे अत्याधुनिक बीएस 6 मानक की रिफाइनरी का निर्माण अब अपने अंतिम चरण में है. ऐसे में रिफाइनरी के लिए इंजीनियर्स की बंपर वैकेंसी निकाली गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक www.hrrl.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सरकार की इस कंपनी में निकली भर्तीराजस्थान के सुनहरे भविष्य के लिए रिफाइनरी में सृजित पदों पर शीघ्र ही नए अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड एचआरआरएल हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत सरकार व राजस्थान सरकार का एक संयुक्त उद्यम है. एचआरआरएल राजस्थान के बालोतरा जिले के पचपदरा गांव में ग्रीन फील्ड 9 एमएमटीपीए रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का निर्माण कर रहा है.
एचआरआरएल में इंजीनियरिंग के केमिकल, मैकेनिकल एवं फायर एंड सेफ्टी, डिप्लोमा / बीएससी विज्ञान स्नातकों (मैकेनिकल एवं फायर एंड सेफ्टी) और चार्टर्ड एकाउंटेंट से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके लिए अलग-अलग वेतन तय किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:- Tina Dabi News: स्पा सेंटर में चल रहा था गड़बड़ घोटाला, अचानक पहुंच गईं कलेक्टर टीना डाबी, अंदर का नजारा देख उड़े होश
इतना रहेगा वेतनवैकेंसी में जूनियर एग्जीक्यूटिव ई-0 पद में इंजीनियर्स की भर्ती के आवेदन मांगे गए हैं, जिसका वेतनमान 30 हजार से 1,20,000 रुपये तक होगा. ई-1 ग्रेड के पदों के लिए वेतनमान 40,000 से 1,40,000 रुपये तक होगा. वहीं ई-2 ग्रेड के लिए वेतनमान 50,000 से 1,60,000 रुपये तक होगा. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर को रात्रि 11.59 बजे तक है. इच्छुक उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक www.hrrl.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Tags: Barmer news, Job news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 16:39 IST