‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में नजर आएंगे रणबीर-नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा का बढ़ाएंगे हौसला, देखें ट्रेलर
नई दिल्ली. रणबीर कपूर और नीतू कपूर जल्द ही ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में नजर आने वाले हैं. वो दोनों शो में रिद्धिमा कपूर का हौसला बढ़ाते दिखेंगे. ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के नए सीजन में रिद्धिमा कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को पहली बार दर्शकों के सामने पेश करने वाली हैं.
आज बुधवार यानी 9 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स ने इस शो का ट्रेलर रिलीज किया, जिसमें दिखाया गया कि इस बार मुकाबला होगा ओरिजिनल बॉलीवुड वाइव्स और तीन नए चेहरों (शालिनी पासी, कल्याणी साहा और रिद्धिमा कपूर) के बीच. ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है.
ट्रेलर के कैप्शन में लिखा था, ‘मुंबई से दिल्ली का जबरदस्त टकराव इस बार, ‘फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स’, आ रहा है 18 अक्टूबर को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर’. ट्रेलर में रणबीर कपूर कुछ समय के लिए दिखाई देते हैं और मजाक में अपनी बहन रिद्धिमा को कहते हैं, ‘ये इसे पूरी तरह से गड़बड़ कर देगी.’
शो के पहली सीजन से जुड़ी नीलम कोठारी ने रिद्धिमा को ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’ कहकर तारीफ की. ट्रेलर में ढेर सारा हंगामा, ड्रामा, और मुंबई की वाइव्स और दिल्ली की सोशलाइट्स के बीच शानदार टकराव दिखाया गया है. इसके साथ ही शो में गौरी खान, करण जौहर, ओर्री, खुशी कपूर, शनाया कपूर, अनन्या पांडे और एकता कपूर भी दिखाई देंगे.