World
तूफान से हुआ चमत्कार, बंजर रेगिस्तान में बन गया हरा-भरा स्वर्ग
मोरक्को का रेगिस्तान दुनिया के सबसे सूखे जगहों में से एक है. लेकिन यहां 7 और 8 सितंबर को आए चक्रवाती तूफान के कारण सालभर से ज्यादा बारिश हो गई. इस भारी बारिश से वहां भारी तबाही मची और कई लोगों ने इसे भगवान का प्रकोप तक कह डाला था. हालांकि अब वह बारिश मोरक्को के रेगिस्तान के लिए वरदान साबित हो रही है.