Sports
Sanju Samson T20I Hundred: संजू सैमसन ने एक ओवर जड़े लगातार 5 छक्के, चौके से पूरा किया टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक

नई दिल्ली. ओपनिंग में उतरे संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. संजू ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में शतकीय पारी खेली. उन्होंने रिशाद हुसैन के एक ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ डाले. संजू ने अपना शतक 40 गेंदों पर पूरा किया. उन्होंने महज 22 गेंदों पर पचासा जड़ा. संजू इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे लेकिन हैदराबाद में शुरुआती दो मैचों की कसर निकाली.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने ओपनर अभिषेक शर्मा का विकेट जल्दी गंवा दिया था लेकिन उसके बाद संजू को कैप्टन सूर्यकुमार यादव का साथ मिला.
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 20:10 IST