Rajasthan
अब सेब को भी आंखे दिखा रहा टमाटर, सलाद की प्लेट से हो चुका गायब
Pali News: हरी सब्जियां खरीदना आम आदमी के बस से बाहर की बात हो गई है. आलम यह है कि हरी सब्जियों की कीमत फलों से अधिक हो गई है. . लोगों का कहना है कि इस बार त्योहारी सीजन में भाव बढ़ने से बजट बिगड़ रहा है.