Entertainment
‘मैं फिल्म बनाना चाहता हूं’, सुनते ही डायरेक्टर के पिता ने जड़ दिया था झन्नाटेदार थप्पड़, दे डाली थी चेतावनी
नई दिल्ली. पिछले साल विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘12वीं फेल’ आई थी. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का खूब प्यार मिला था. बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने ‘परिंदा’, ‘खामोश’, ‘1942: ए लव स्टोरी’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. हाल ही में उन्होंने आईएफपी फेस्टिवल के दौरान बताया कि जब उन्होंने पहली बार अपने पिता के सामने फिल्म बनाने की बात की थी तो उन्हें थप्पड़ पड़ गया था.
विधु विनोद चोपड़ा कहते हैं, ‘जब मैंने अपने पिता को बताया कि पाजी मैं फिल्में बनाना चाहता हूं तो उन्होंने मुझे थप्पड़ जड़ दिया और कहा कि भूखा मर जाएगा. मुंबई में कैसे रहेगा? उनके पास मुझे फिल्म स्कूल भेजने के पैसे नहीं थे. मैंने खूब मेहनत की. मैंने इकोनॉमिक्स ऑनर्स में कश्मीर यूनिवर्सिटी में टॉप किया ताकि मुझे भारत सरकार की तरफ से नेशनल स्कॉलरशिप मिले’.