Afsha Khan Made A Special Identity As A Digital Creator – डिजिटल क्रिएटर के रूप में अफशा खान ने बनाई खास पहचान
सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव, करोडों फॉलोअर्स के बीच पॉपुलर
जयपुर. बेहद ही कम उम्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली पॉपुलर डिजिटल क्रिएटर अफशा खान आज इस इंडस्ट्री में कई न्यू कमर्स के लिए आइडल बन चुकी हैं। अफशा आज इंडिया के टॉप इंफ्लूएंसर्स डिजिटल क्रिएटर्स में से एक हैं। जी-टाउन की प्रिंसेस अफशा अपने वीडियो हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करती हैं, जिसके कंटेंट को करोड़ों लोग पसंद कर रहे हैं। पत्रिका के साथ उन्होंने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए।
टिकटॉक के बैन होने के बाद दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किये विडियोज
अफशा न बताया कि टिकटोक पर उनके पहले 2.7 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स थे। फिर टिकटोक इंडिया में बैन होने के बाद वे अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर अपने वीडिओज पोस्ट करने लगीं, जिसे भी खूब सहराना मिली। यूट्यूब पर वह ब्लॉग पोस्ट करती हैं, जहां वह एक आइडल के रूप में युवाओं को उनके करियर के बारे में जानकारी देती हैं, जिसे दर्शक खूब पसंद करते हैं।
कॉरपोरेट सेक्टर में करती थीं काम
अफशा ने बताया कि मैं इससे पहले एक कॉरपोरेट सेक्टर में लेडी बॉस के रूप में काम करती थी। अपने कॉरपोरेट लाइफ के काम की शिफ्ट और अपने निजी जीवन के बीच में बाजी मारते हुए, मैंने अपनी ख्वाहिश को पूरा किया है। कॉरपोरेट लाइफ जीने के बाद भी मेरी रूचि हमेशा फैशन और ग्लैमर की ओर थी। मैं हमेशा समय के साथ ट्रेंडस को फॉलो करती थी। कंटेंट के लिए अपडेट रहते हुए, मैंने टिकटोक को चुना। इस दौरान मैंने कई वीडियोज क्रिएट कर अपलोड किए। धीरे-धीरे उनके फॉलोवर्स बढ़ते गए। एक बार रातोंरात मेरी आईडी पर 50 हजार से ज्यादा लोग जुड़ गए। यहां से मुझे इंस्पिरेशन मिली और अपने दिल की बात सुनते हुए और वीडिओज अपलोड करना शुरू किया। डिजिटल कम्यूनिटी के टॉप इंफ्लूएंसर्स की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर चुकी अफशा के आज दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं।