‘मुझे माफ कीजिए, लेकिन’, फिर भड़कीं दिव्या खोसला, ‘मिस्टर करण जौहर मुझे चुप कराने के लिए…’
नई दिल्ली. भूषण कुमार की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला के बीच चल रही कोल्ड वार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दिव्या खोसला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘जिगरा’ की कहानी उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सावी’ से मिलती-जुलती बताई थी. इसके साथ खाली थिएटर की तस्वीर शेयर कर आलिया पर ‘जिगरा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हेराफेरी करने का भी आरोप लगाया था. इसके के बाद से करण जौहर और दिव्या खोसला के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है.
दिव्या खोसला ने हाल ही में करण जौहर पर फिर हमला किया और ये कह डाला कि उनका मुंह बंद करने के लिए फिल्ममेकर ने ‘अपमानजनक भाषा’ का इस्तेमाल किया. ये सब तब शुरू हुआ, जब करण ने दिव्या का नाम लिए बिना एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था, ‘सच हमेशा उसके खिलाफ रहने वाले बेवकूफों को नाराज करता है.’ एक्ट्रेस ने अब क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं.
मिस्टर करण जौहर मुझे चुप कराने के लिए…दरअसल, हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने करण जौहर के साथ हाल में शुरू हुई जुबानी जंग को लेकर बात की. दिव्या खोसला ने कहा, आज, जब मैं गलत के खिलाफ आवाज उठा रही हूं, तो मिस्टर करण जौहर मुझे चुप कराने के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. क्या गलत चीजों के खिलाफ बोलने वाली महिला को मूर्ख कहना सही है? अगर मेरे साथ ऐसा हो रहा है, तो इंडस्ट्री में नए लोगों के साथ क्या होता होगा? यहां का कोई राजा नहीं है और मेरे साथ कोई इस तरह का बर्ताव नहीं कर सकता है.’
मुझे माफ कीजिए, लेकिन…दिव्या ने आगे कहा, ‘ऐसे और भी कई अपमानजनक शब्द हैं, जिनका इस्तेमाल उनके पीआर लेखों में किया गया और मेरे स्टैंड लेने को पीआर स्टंट बताया गया. मुझे माफ करें लेकिन मुझे इसकी जरूरत नहीं है. मैं पहले से ही अच्छी तरह से जानी जाती हूं.’
आलिया ने मामले पर साध रखी है चुप्पीहालांकि, आलिया ने अभी तक दिव्या के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. दिव्या ने इसी इंटरव्यू में साझा किया कि वह पहले ही कहानियों में समानता के बारे में मुकेश भट्ट से बात कर चुकी हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह उन्हें बेवजह विवाद में नहीं घसीटने वाली हैं. मेरा उनके साथ गहरा और सम्मानजनक रिश्ता है.
11 अक्टूबर को रिलीज हुई ‘जिगरा’आपको बता दें कि ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को रिलीज हुई. वासन बाला द्वारा निर्देशित, यह फिल्म एक बहन (आलिया) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने भाई (वेदांग) की मदद करने के लिए जेल से भागने की योजना बना रही है. हालांकि, ‘सावी’ की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.
Tags: Alia Bhatt, Divya Khosla Kumar, Karan johar
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 13:41 IST