लड़की ने दलाल से कहा- अब नहीं करूंगी धंधा, खाटू श्याम ले जाकर कर डाला ‘शुद्धिकरण’
एक लड़की के लिए बेहद मज़बूरी में ही देह व्यापार में उतरने का ऑप्शन रहता है. जब उसके पास कमाई का कोई रास्ता नहीं बचता तब अक्सर मज़बूरी में वो इस दलदल में उतरती है. इस मज़बूरी का फायदा उठाते हैं दलाल. लड़कियों को क्लाइंट्स तक पहुंचाने का काम इन दलालों का होता है. लड़कियों को कम पैसे देकर सारा माल ये दलाल ही हड़प जाते हैं. ऐसे में जब कोई लड़की धंधा छोड़ने की बात कहती है तो अक्सर ये अपना पारा खो देते है.
देह व्यापार से इंकार करना राजस्थान की एक लड़की को महंगा पड़ गया. चौमू में सड़क किनारे 12 अक्टूबर को एक लड़की की लाश मिली थी. जब लाश की पहचान की गई तो पुलिस तुरंत उसके हत्यारों तक भी पहुंच गई. पता चला कि लड़की कॉल गर्ल थी. जब उसने धंधा करने से इंकार कर दिया तो उसे शुद्धिकरण के नाम पर खाटू श्याम ले जाया गया. लेकिन लड़की को क्या पता था कि इसके बाद वो सीधे भगवान के पास ही चली जाएगी.
गला दबाकर की हत्याचौमू में 12 अक्टूबर को मिली लड़की की लाश की पहचान कर ली गई है. लड़की के सिर पर राधे-राधे लिखा था और उसके गले में खाटू श्याम का लॉकेट था. जब पुलिस खाटू श्याम पहुंची तो वहां माथे पर राधे-राधे लिखने वाले दुकानों में पूछताछ की. सीसीटीवी चेक करने पर देखा कि लड़की दो लोगों के साथ वहां आई थी. फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों तक पहुंची. पूछताछ में हत्याकांड को सॉल्व कर लिया गया.
धंधे से किया था इंकारआरोपी जयवीर सिंह और प्रियंका को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. उन्होंने पुलिस को बताया कि युवती देह व्यापार करती थी. लेकिन अब उसने धंधा करने से इंकार कर दिया था. इस कारण दोनों ने उसकी हत्या की प्लानिंग की. उसे पहले खाटू श्याम ले गए. वहां दर्शन करवाए. उसके बाद खाने में नशीली चीज मिलाकर खिला दिया. जब लड़की बेहोश हो गई तो कार में ही उसका गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद बॉडी को फेंक दिया. आरोपी जगपाल के ऊपर पहले से ही अपहरण का भी एक केस चल रहा है.
FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 16:12 IST