UPSC Exams: IAS, IPS, IFoS और IRS ऑफिसर में क्या होता है अंतर? किसका क्या होता है काम?
UPSC Civil Services Exams, UPSC: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा के लिए हर साल लाखों आवेदन आते हैं. तमाम अभ्यर्थी इस परीक्षा को पास करके IAS, IPS, IFoS और IRS बनते हैं. अब सवाल यह उठता है कि इन पदों में अंतर क्या होता है? तो आपको बता दें कि IAS, IPS से लेकर IFS और IRS का काम अलग-अलग होता है. कई मौकों पर सभी अधिकारियों को एक दूसरे का सहयोग भी करना होता है.
टॉप रैंक वाले बनते हैं IAS, क्या होता है काम?संघ लोक सेवा आयोग UPSC की सिविल सर्विसेज परीक्षा में अच्छी रैंक लाने वाले उम्मीदवारों का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा यानि इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) के लिए किया जाता है. हालांकि, कुछ उम्मीदवार IPS या IFS बनना चाहते हैं, जिसके कारण उनके हटने पर कम रैंक वाले उम्मीदवारों को IAS की पोस्ट मिल जाती है. IAS अधिकारी प्रशासनिक व्यवस्थाओं को देखते हैं. उन्हें राज्य या केंद्र सरकार के सचिवालय में तैनात किया जाता है या फिर उन्हें जिले का जिलाधिकारी (DM) बनाया जाता है, जिसे डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट भी कहते हैं. DM जिले का मुखिया होता है और उसके अंतर्गत राजस्व, प्रशासनिक और विकास कार्य होते हैं. वे कई बार SP (पुलिस अधीक्षक) के साथ कानून व्यवस्था संबंधी फैसले भी लेते हैं.
पुलिस विभाग का मुखिया होता है IPSभारतीय पुलिस सेवा यानि इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) में चयनित होने वाले अधिकारियों को IPS अधिकारी कहा जाता है. UPSC सिविल सर्विसेज में IPS अधिकारी भी IAS के समकक्ष होते हैं. IPS अधिकारी या तो पुलिस मुख्यालय में तैनात होते हैं या जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में कार्यरत रहते हैं. उनकी जिम्मेदारी जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की होती है. इसके अलावा, अपराध रोकने और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी उनकी जिम्मेदारी होती है.
क्या करते हैं IFoS अधिकारी?भारतीय विदेश सेवा यानि इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFoS) का चयन भी UPSC परीक्षा के माध्यम से होता है. IFS अधिकारियों का काम भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करना होता है. वे विभिन्न देशों में भारत के राजदूत के रूप में तैनात होते हैं और भारत के विदेश संबंधों को संभालते हैं. IFS अधिकारी बनने के लिए अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना जरूरी है, क्योंकि उन्हें अन्य देशों के राजनयिकों और राजदूतों से बातचीत करनी होती है.
UPPSC PCS 2024: DSP, SDM बनने के लिए लाखों की लाइन, 220 पदों के लिए 5 लाख आवेदन, एक पद पर कितने दावेदार?
IRS अधिकारी का क्या होता है काम?भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में चयनित होने वाले उम्मीदवार वित्त मंत्रालय के तहत रेवेन्यू डिपार्टमेंट में काम करते हैं. IRS अधिकारी इनकम टैक्स और कस्टम डिपार्टमेंट में भी काम करते हैं, जहां वे देश के रेवेन्यू का लेखा जोखा रखते हैं. आईआरएस अधिकारी ही वित्त संबंधी नीतियां भी बनाते हैं.
किस महिला IPS की निगरानी में रहता है लॉरेंस विश्नोई? जेल का सुपरीटेंडेंट कौन?
Tags: IAS exam, IAS Officer, IPS Officer, IPS officers, UPSC, Upsc exam, Upsc exam result, UPSC Exams, Upsc result, UPSC results
FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 13:34 IST