Rajasthan

‘सलमान खान केस अटका रहे हैं लेकिन हमें…’ बिश्नोई महासभा ने तोड़ी चुप्पी, लॉरेंस की दुश्मनी पर क्या कहा? – bishnoi Mahasabha first time break silence over salman khan lawrence bishnoi fight reason Dabang actor is accused know what organisation said

जोधपुर. मुंबई में सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग कनेक्शन सामने आया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि बाबा सिद्दीकी के मामले में जो भी आरोपी है, उसको पकड़ा जाएगा, पूछताछ होगी. इस मामले में 4-5 एंगल में जांच हो रही है. इस बीच बिश्नोई महासभा का पहली बार बयान सामने आया है. लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान की दुश्मनी पर भी महासभा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

खबर यह भी है कि लारेंस बिश्नोई की कस्टडी लेने में मुंबई पुलिस को मुश्किल आ रही है. गृह मंत्रालय का आदेश आड़े आ रहा है. सीआरपीसी 268 के तहत आदेश दिया गया था. पहला आदेश 30 अगस्त 2023 को दिया गया था. उस आदेश के मुताबिक कोई भी एजेंसी और स्टेट पुलिस एक साल तक लारेंस विश्नोई की कस्टडी नहीं ले सकती. इसके पीछे की वजह है कि लारेंस को जेल से लाने और जाने में कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है लेकिन एजेंसियां उससे केवल साबरमती जेल जाकर पूछताछ कर सकती हैं. ये आदेश 30 अगस्त 2024 तक था. सूत्रों के मुताबिक उस आदेश को एक साल के लिए और एक्सटेंड कर दिया गया है. ऐसे में बहुत हद तक संभावना है कि अब मुंबई पुलिस लारेंस की कस्टडी नहीं ले पाएगी.

2018 में जोधपुर में कोर्ट में पेशी के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने अभिनेता सलमान खान को मारने का दावा किया था. इस बीच पूर्व बीजेपी सांसद हरनारायण ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट डाली जिससे सलमान खान हिरण शिकार मामला सुर्खियों में आ गया है.

‘बिश्नोई समाज काले हिरण शिकार मामले को लेकर आक्रोशित’बिश्नोई महासभा के कार्यकारणी सदस्य रामपाल भवाद ने पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बिश्नोई समाज जीव हत्या के विरुद्ध है. लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच कोई गैंगवार है तो उसका हमारे बिश्नोई समाज से कोई लेना-देना नहीं है. हां यह जरूर है कि हमारा बिश्नोई समाज काले हिरण शिकार मामले को लेकर आक्रोशित है.

जब जोधपुर में पहली बार लॉरेंस बिश्नोई ने लिया था सलमान खान का नाम, कहा – ‘मैंने अभी तक कुछ नहीं किया लेकिन…’

उन्होंने आगे कहा, ‘सलमान खान के खिलाफ चार मामले कोर्ट में लंबित हैं. मामला 26 साल पुराना है. बिश्नोई समाज अपनी लड़ाई न्यायिक प्रक्रिया से लड़ रहा है. बिश्नोई समाज जीव मात्र की रक्षा करने की बात करता है वह किसी हत्या का समर्थन नहीं कर सकता. जहां तक सलमान के माफी मांगने का सवाल है तो समाज में कोई बात नहीं हुई. सभी बातें सुनी सुनाई हैं.’

‘लॉरेंस बिश्नोई से बिश्नोई समाज का कोई लेना देना नहीं’बिश्नोई महासभा के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य रामनिवास बुध्दनगर ने कहा, ‘सलमान खान ने अपराध किया है. उसको लेकर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. कोर्ट में पेशियों के चलते सलमान खान लगातार मामले को अटका रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई से बिश्नोई समाज का कोई लेना देना नहीं है. बिश्नोई समाज जीव दया के लिए अपनी पहचान रखता है, जीव हत्या के लिए नहीं. कोई भी बिश्नोई किसी भी जीव की हत्या करने के बारे में सोच भी नहीं सकता. गुरु महाराज के 29 नियमों की पालना करने वाला बिश्नोई समाज हिंसक नहीं है बल्कि जीव दया रखने वाला है. बिश्नोई समाज हिरण को देवता नहीं मानता हमारे देव तो गुरु महाराज है. बिश्नोई समाज हिरण ही नहीं बल्कि हर जीव की रक्षा और संरक्षण करता है.’

Tags: Jodhpur News, Lawrence Bishnoi, Rajasthan news, Salman khan

FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 18:45 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj