VIDEO: 107 मीटर लंबा सिक्स… 90 पर बल्लेबाजी कर रहे थे पंत, फिर घुटने पर बैठ जड़ दिया छक्का, फिलिप्स रह गए हक्का बक्का
नई दिल्ली. विकेटकीपर ऋषभ पंत बैंगलुरु टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सिर्फ एक रन से अपना सातवां टेस्ट शतक चूक गए. हालांकि 99 रन की पारी खेलने के दौरान पंत ने स्टेडियम में बैठे दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. उन्होंने तेज गेंदबाज टिम साउदी की गेंद पर एक जबरदस्त छक्का लगाया जिसकी लंबाई 107 मीटर थी. पंत ने यह छक्का 90 के स्कोर पर लगाया. उन्होंने सरफराज खान के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी कर भारत का मुश्किल से निकाला. चोटिल होने के बावजूद पंत बैटिंग के लिए उतरे और उन्होंने यह बेशकीमती पारी खेली जो सदियों तक याद की जाएगी. बेशक वह अपना शतक चूक गए लेकिन पंत की यह पारी तारीफ के काबिल है.
भारतीय पारी का 87वां ओवर न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी लेकर आए. साउदी के इस ओवर की पहली गेंद पर पंत ने बाई के रूप में चार रन बटोरे. दूसरी गेंद साउदी की शॉर्ट लेंथ थी जिसपर पंत ने सिर्फ डिफेंड भर किया. तीसरी गेंद पर पंत ने घुटने पर बैठते हुए स्लॉग स्वीप कर मिडविकेट के उपर से छक्का जड़ दिया जो 107 मीटर लंबा था. पंत ने जब यह छक्का जड़ा उस समय वह 90 के स्कोर पर खेल रहे थे. पंत के इस लंबे छक्के को देखकार ग्लेन फिलिप्स का मुंह खुला का खुला रह गया.
Women T20 World Cup: फाइनल की दोनों टीमें तय, जीते कोई भी, बनेगा इतिहास, दुनिया को मिलेगा नया चैंपियन
6 गेंद पर चाहिए थे 15 रन… गेंदबाज ने आखिरी ओवर में ऐसे पलट दी बाजी, टीम को दिलाया टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट
!
Rishabh Pant smacks a 1⃣0⃣7⃣m MAXIMUM!
Live – https://t.co/FS97Llv5uq#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4UHngQLh47
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024