Rajasthan
राजस्थान उपचुनाव 2024: BJP ने 6 सीटों पर नाम किए घोषित, 5 नए चेहरों को मौका, दौसा से किसे मिला टिकट?
जयपुर. राजस्थान में होने वाले उपचुनाव में भाजपा ने सात में से छह विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इनमें सलूंबर से शांता देवी मीणा, देवली उनियारा से राजेंद्र गुर्जर, झुंझुनूं से राजेंद्र भांबू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह, खींवसर से रेवंत राम डांगा और दौसा से जगमोहन मीणा को टिकट मिला है. राजस्थान में नामांकन प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हुई जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है. इसके बाद 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 अक्टूबर तक नाम वापस हो सकेंगे. इसके बाद 13 नवंबर को मतदान, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 21:59 IST