Public Opinion: Janta told the main issues of Jhunjhunu in the by-election, the people of Jhunjhunu are voting on development.

झुंझुनूं. राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें एक सीट झुंझुनू भी शामिल है. इस उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. लोकल 18 ने जनता के बीच जाकर यह जानने की कोशिश की कि इस बार के चुनाव में उनके मुख्य मुद्दे क्या हैं और वे किस आधार पर अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे.
झुंझुनू के पीरू सिंह सर्किल पर चाय पीते हुए 67 वर्षीय बुजुर्ग ने बताया कि उन्होंने कई चुनाव देखे हैं, लेकिन इस बार का चुनाव उन्हें कुछ अलग लग रहा है. उन्होंने कहा कि पिछली बार हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी और इस बार भी उन्हें भाजपा की जीत की उम्मीद है.
शिक्षा का समस्याउन्होंने मुख्य मुद्दों के बारे में बताया कि जब कोई जनप्रतिनिधि चुना जाता है, तो वह गांव में सड़कें बनवाता है, पानी और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखता है. उनके अनुसार, इस बार भी यही उम्मीदें नए जनप्रतिनिधि से की जा रही हैं. बुजुर्ग ने यह भी बताया कि वे झुंझुनू के नजदीकी वारिसपुरा गांव के निवासी हैं, जहां अभी केवल पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई होती है. गांव के बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए या तो झुंझुनू आना पड़ता है या फिर पास के देरवाला गांव जाना पड़ता है.
विकास के नाम पर देंगे वोटचिकित्सा सुविधाओं के बारे में उन्होंने कहा कि उनके गांव में कोई मेडिकल सुविधा नहीं है, लेकिन झुंझुनू शहर पास होने के कारण उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं होती. चुनावी माहौल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समर्थक अपनी पार्टी की जीत की बात कर रहे हैं, जबकि भाजपा के समर्थक अपने उम्मीदवार को विजेता मान रहे हैं. उन्होंने भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि अच्छे काम हो रहे हैं और आगे भी यही उम्मीद है कि चुने गए जनप्रतिनिधि विकास के काम जारी रखेंगे. वहीं, झुंझुनू के विजय सिंह ने भी यही बताया कि अभी तक के माहौल को देखते हुए वर्तमान सरकार को आगे बढ़त मिलती नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यकाल में कई विकास कार्य हुए हैं, जिसमें झुंझुनू की रिंग रोड का निर्माण शामिल है, जो जाम की समस्या को हल करेगा और शहर के बाहर से ही जयपुर या दिल्ली जाने का रास्ता आसान बनाएगा.
Tags: By election, Jhunjhunu news, Local18, Public Opinion, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 18:06 IST