फ्लाइट में बम है, थोड़ी देर में फटेगा… इंडिगो फ्लाइट को तुरंत जोधपुर में उतारा, आ गए डॉग स्क्वॉड से लेकर हर जांच एजेंसी
जोधपुर : एयरपोर्ट या विमान में बम होने की धमकियां हवाई यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही हैं. रविवार को फिर फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप मच गया है. इंडिगो की फ्लाइट 6E133, जो पुणे से जोधपुर आ रही थी, को बम से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत एक्शन लिया और जोधपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट को दोपहर 1:07 बजे सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया.
फ्लाइट को लैंड कराने के बाद उसे आइसोलेशन वे पर ले जाया गया, जहां सघनता से तलाशी अभियान चलाया गया. यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित निकालकर वेटिंग रूम में लाया गया, जहां उन्हें सुरक्षा के दायरे में रखा गया. हालांकि कोई ऐसी सामग्री बरामद नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर फ्लाइट की बारीकी से जांच जारी है.
सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदीधमकी मिलते ही जोधपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कदम उठाया और फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड, पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और फ्लाइट की तलाशी शुरू की गई. यात्रियों के सामान की गहनता से जांच की गई.
यात्रियों को एयरपोर्ट के वेटिंग रूम में रखा गया है, जहां उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा रही है. फ्लाइट की जांच में अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है, लेकिन पूरी एहतियात बरतते हुए तलाशी अभियान को जारी रखा गया है.
बम की धमकी से मची अफरा-तफरीफ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद जोधपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों और प्रशासन के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता और फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग ने हालात को काबू कर लिया.
Tags: Indigo Airlines, Indigo flight, Jodhpur News
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 17:34 IST