Rajasthan Upchunav : BJP ने सलूंबर में खेला सहानुभूति का कार्ड, क्या दिवंगत विधायक की पत्नी दिला पाएगी जीत?
उदयपुर. राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बीजेपी ने सलूंबर सीट के उपचुनाव के लिए दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी मीणा को चुनावी मैदान में उतारकर इमोशनल कार्ड खेला है. बीजेपी को उम्मीद है कि पूर्व के उपचुनाव की तरह इस बार भी इमोशनल कार्ड सफल होगा. लेकिन इस बार बीजेपी के सामने यहां काफी चुनौतियां हैं. यहां इस बार बगावत के आसार बन रहे हैं.
सलूंबर में पिछले तीन चुनाव से लगातार भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल कर रही है. लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी जितेश कटारा ने यहां करीब 51000 वोट लिए थे. इस बार भी भारत आदिवासी पार्टी में जितेश कटारा को मौका दिया है. ऐसे में वे भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान सलूंबर इलाके के मतों की बात करें तो वहां भारत आदिवासी पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
बीजेपी की टिकट के दावेदार रहे नरेन्द्र मीणा भी खफा हैंदूसरी तरफ सलूंबर की बीजेपी की टिकट के दावेदार रहे नरेन्द्र मीणा भी खफा हैं. टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने रविवार को अपने समर्थकों के साथ बैठक की थी. बैठक में वे फूट-फूटकर रोए थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. नरेन्द्र मीणा ने सर्मथकों के साथ बैठक के बाद पार्टी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि वह टिकट पर फिर विचार करे. अगर पार्टी विचार नहीं करती है तो फिर वे आगे अपनी रणनीति तय करेंगे.
शांता देवी मीणा सेमारी नगरपालिका की अध्यक्ष हैंसलूंबर से पार्टी के विधायक रहे अमृतलाल मीणा के आकस्मिक निधन के बाद अब बीजेपी ने स्थानीय राजनीति में सक्रिय उनकी पत्नी शांता देवी मीणा सेमारी से सरपंच रही हैं और वर्तमान में सेमारी नगरपालिका की अध्यक्ष हैं. बीजेपी ने सलूंबर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शांता देवी मीणा को टिकट देकर भले ही वोटर की सुहानभूति बटोरने की कोशिश की हो लेकिन इस बार उसे यहां कई मोर्चों पर जूझना पड़ रहा है.
शांता देवी मीणा की पांचवी की मार्कशीट फर्जी पाई गई थीशांता देवी मीणा पांचवी की फर्जी मार्कशीट फर्जी बनवाने के मामले में आरोपों के घेरे में रही है. इस मामले को लेकर तत्कालीन विधायक और शांता देवी मीणा के पति अमृतलाल मीणा को न्यायालय ने जेल भी भेज दिया था. वर्ष 2015 में सेमारी से सरपंच का चुनाव लड़ने वाली शांता देवी मीणा की पांचवी की मार्कशीट फर्जी पाई गई थी. उस समय तत्कालीन विधायक अमृतलाल मीणा पर उनकी फर्जी मार्कशीट बनवाने के आरोप लगे थे. विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बनाकर जनता के बीच में ले जा सकता है.
Tags: Assembly by election, Rajasthan bjp, Rajasthan news, Rajasthan Politics, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 11:12 IST