बारा: अन्ता में 3 माह पूर्व हुई 3 चोरी की वारदातों का खुलासा,बाड़मेर : सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार,जालोर : सायला पुलिस ने अवैध शराब की खेप पकड़ी

निराला समाज टीम
बारा अन्ता में 3 माह पूर्व हुई 3 चोरी की वारदातों का खुलासा:10 लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण व नगदी की हुई थी चोरी, अन्तर्राज्यीय नकबजन गिरोह के 2 अभियुक्त गिरफ्तार

बारां जिले के थाना अन्ता क्षेत्र में करीब 3 माह पूर्व हुई 3 चोरी व नकबजनी की वारदातों का खुलासा कर पुलिस ने दो शातिर अन्तर्राज्यीय नकबजनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 26 जुलाई को फरियादी रोशन कुमार निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ने थाना अन्ता पर रिपोर्ट पेश की थी कि मै 24 जुलाई को मथुरा वृंदावन घूमने गया था। घर पर कोई नही था तो रात के समय अज्ञात बदमाश मकान व अलमारी का ताला तोड़ कर सोने के आभूषण 5 सोने की चैन, 2 जोड़ी टोप्स, 1 जोड़ी बाली, 1 जोड़ी सोने के सुई धांगा, एव 1 जोडी झुमका, 1 मंगल सूत्र, चांदी के आभूषण 6 बिछिया आदि चुराकर ले गये। इस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
एसपी चौधरी ने बताया कि इस दौरान कस्बे में 7 दिन के अन्दर 3 अन्य चोरी की वारदातें हुई थी। चोरी की इन घटनाओं के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व सीओ सोजीलाल मीणा के सुपरविजन एवं एसएचओ दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में अनुसंधान अधिकारी एएसआई रामावतार मेहता व हैड कांस्टेबल आकाश शिंदे थाना अन्ता व प्रभारी साईबर सेल जगदीश चन्द्र शर्मा, एएसआई परसुराम, हैड कांस्टेबल हरीश भाटी की टीम गठित कर तलाश शुरू की गई।
गठित टीम द्वार तकनीकी सहायता से विश्लेषण कर संदिग्धों पर निगरानी रखना शुरू किया गया। संदिग्धों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान व तकनीकी विश्लेषण से शक होने पर संदिग्ध हेमराज उर्फ छोट्या व लोकेश मीणा को राउंड अप कर कडी पूछताछ की तो दोनों ने अपने साथी नारायण कुशवाह के साथ मिल अन्ता कस्बे के अलावा राजस्थान में मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर चोरी व नकबजनी की वारदातें करना स्वीकार किया है।
तीनो आरोपी चोरी करने से पहले दिन में सूने मकानों की रेकी करते थे, रात को वारदातों को अन्जाम देते थे। पूछताछ करने पर यह सामने आया कि शातिर नकबजन हेमराज उर्फ छोट्या मकान का ताला तोड़कर अन्दर घर में घुस जाता था व इसके दो साथी लोकेश मीणा व नारायण बाहर निगरानी रखते थे। हेमराज उर्फ छोट्या माली पुलिस थाना कोतवाली बारां का हिस्ट्रीसीटर है। जिसके विरूद्व चोरी नकबजनी के 40 प्रकरण दर्ज है। फरार मुल्जिम नारायण की तलाश जारी है।
बाड़मेर : सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, तीन महीनों से चल रहा था फरार-सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे नाबालिग को ब्लैकमेल कर किया था गैंगरेप
बाड़मेर जिले की महिला सेल एवं रामजी का गोल चौकी की टीम ने नाबालिग को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेल कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी कैलाश कुमार बिश्नोई पुत्र धूड़ा राम निवासी कोटतिलानी भेरुडी थाना सेड़वा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी तीन महीनों से फरार चल रहा था।

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि नाबालिग लड़की को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डरा धमका कर सामूहिक दुष्कर्म करने का एक मामला थाना महिला पर 1 अगस्त 2024 को आरोपी कैलाश बिश्नोई एवं अन्य के विरुद्ध दर्ज हुआ था। तीन महीनों से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर इसे गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला सेल नितेश आर्य के सुपरविजन में एक विशेष टीम गठित की गई।
एसपी मीना ने बताया कि रामजी का गोल चौकी प्रभारी एएसआई प्रहलादराम मय टीम द्वारा महिला सेल के हैड कांस्टेबल हरदान एवं डीएसटी के कांस्टेबल गोपाल जाणी के सहयोग से आरोपी कैलाश कुमार विश्नोई को आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से रामजी का गोल क्षेत्र से दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जालौर जिले में थाना सायला पुलिस ने की अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद-नाकाबंदी में एक डंपर से अंग्रेजी शराब के 382 कार्टून जब्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
जालौर जिले की सायला थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक डंपर (हायवा) से अवैध शराब के 382 कार्टून जब्त किए हैं, जिसकी कीमत करीब 23 लाख रुपए है। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी कर रहे दो आरोपियों सहीराम बिश्नोई पुत्र किशन लाल एवं प्रदीप कुमार विश्नोई पुत्र मानाराम (33) निवासी थाना सिवाना जिला बालोतरा को गिरफ्तार किया है।

एसपी ज्ञान चन्द्र यादव ने बताया कि जिले में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई एवं तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा व सीओ गौतम जैन के सुपरविजन में मंगलवार को थानाधिकारी सायला महेंद्र सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर निम्बी सिंह मय जाब्ता द्वारा जीवाणा कस्बे में नाकाबंदी कर चैकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान मध्य प्रदेश नंबर का एक डंपर (हायवा) आता हुआ दिखाई दिया, जिसे टीम ने रुकवा लिया। पूछताछ में डंपर सवार दो व्यक्तियों की गतिविधि सन्दिग्ध लगने पर डंपर की तलाशी दी गई तो उसमें राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के कुल 382 कार्टून मिले। उक्त शराब अवैध तरीके से परिवहन किए जाने पर दोनों आरोपियों सहीराम बिश्नोई व प्रदीप कुमार बिश्नोई को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस दोनों आरोपियों से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के संबंध में आमजन से पुलिस नियंत्रण के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने की अपील की है। इस कार्रवाई में थाना सायला के कांस्टेबल गणपत लाल व सांवला राम की विशेष भूमिका रही।
जालौर जिले में थाना बागरा पुलिस की कार्रवाई-अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में वांछित जिले का टॉप 10 वान्टेड एवं 5000 इनामी सहित दो गिरफ्तार
जालौर जिले की बागरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों मदनलाल जाट पुत्र मीठु लाल (49) निवासी रणछोड़पुरा थाना कपासन जिला चितौड़गढ़ एवं मोहनलाल थोरी पुत्र रामलाल (55) निवासी देपुर हिन्गलात थाना सालमगढ़ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

एसपी ज्ञान चंद्र यादव ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा व सीओ गौतम चंद जैन के सुपरविजन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आरोपी मदनलाल जाट के विरुद्ध 3 अप्रैल 2022 को थाना रामसिन एवं मोहनलाल थोरी के विरुद्ध 19 अक्टूबर 2023 को थाना आहोर में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें घटना के वक्त से ही आरोपी फरार चल रहे थे।
एसपी यादव ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ बागरा जीत सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से मादक पदार्थ तस्करी में वांछित इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मदनलाल जाट जिला स्तर पर टॉप 10 वांटेड की सूची में शामिल और ₹5000 का इनामी है।
खबरे अपडेट की जा रही है….