Bihar Chief Secretary Amritlal Meena became an IAS in his first attempt, he has been brilliant in studies since the beginning
करौली:- बिहार की ब्यूरोक्रेसी के बॉस बनने वाले सीनियर IAS अमृतलाल मीणा का राजस्थान से गहरा रिश्ता है. मूल रूप से बिहार के मुख्य सचिव बनने वाले सीनियर IAS अमृतलाल मीणा राजस्थान के करौली के छोटे से गांव डाबरा के निवासी हैं. जब से उन्हें बिहार का मुख्य सचिव बनाया गया है, उनके पूरे परिवार और गांव, दोनों जगह खुशी का माहौल है. जिस दिन उन्हें बिहार का मुख्य सचिव बनाया गया था, उस दिन तो करौली के डाबरा गांव में घर-घर लड्डू बाटे गए थे.
1989 बैच के है IAS बिहार सरकार के मुख्य सचिव सीनियर आईएएस अमृतलाल मीणा 1989 बैच के IAS अफसर हैं. पहले वह बिहार के कई जिलों के कलेक्टर रहने के साथ, अन्य कई बड़े पदों पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. मुख्य सचिव बनने से पहले वह केंद्रीय कोयला मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यरत थे. सीनियर IAS अमृतलाल मीणा के छोटे भाई और पीडब्ल्यूडी विभाग में XEN शरद कुमार लोकल 18 को बताते हैं कि बड़े भाई शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल और प्रतिभाशाली रहे हैं. उनकी प्रारंभिक पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से ही हुई है. इसके बाद वह गंगापुर सिटी में पढ़ने के लिए चले गए थे.
घर की आर्थिक स्थिति थी कमजोर उनके भाई शरद कुमार का कहना है कि जब वह पढ़ाई कर रहे थे, उस समय घर की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी. लेकिन फिर भी वह पढ़ाई में कभी बैकफुट पर नहीं आए थे. शुरू से ही उनका पढ़ाई में बहुत अच्छा टैलेंट रहा है. उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई जयपुर में एमएनआईटी से की है. बड़े भाई साहब पहले ही प्रयास में IAS बन गए थे. शुरू से ही उनका कैडर बिहार रहा है.
ये भी पढ़ें:- Manchi Snake Attack: करें तो करें क्या, जाए तो जाए कहां! एक ही प्रजाति के सांप ने इस गांव का किया जीना हराम, 7 दिन में 7 हमले
गांव के लोक देवता में है उनकी खास आस्था उनके भाई शरद कुमार ने Local 18 को यह भी बताया कि शुरू से ही बड़े भाई की कार्यशैली बहुत ही असाधारण रही है. उनका व्यक्तित्व भी हमेशा परिवार, गांव और सभी लोगों को एक साथ लेकर चलने वाला रहा है. बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की गांव में स्थित लोकदेवता क्षेत्रपाल बाबा में अटूट आस्था है. उनके गांव में ही क्षेत्रपाल बाबा का मंदिर बना हुआ है. जब भी वह अपने गांव आते हैं, तो सबसे पहले गांव के स्थानीय लोक देवता क्षेत्रपाल बाबा के स्थान पर जाकर ठोंक लगाते हैं.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 17:46 IST