सलमान खान नहीं, बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद कौन था निशाने पर… लॉरेंस बिश्नोई के 7 शार्प शूटर्स ने किया बड़ा खुलासा
नई दिल्ली. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सात शूटर्स को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पैन इंडिया से अरेस्ट किया है. लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात के साबरमती की जेल में बंद है. वह पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या के मामले में मुख्य आरोपियों में से एक है. लॉरेंस के शूटर्स ने जो खुलासा किया है उसके मुताबिक, उनके निशाने पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान नहीं बल्कि राजनेता का भांजा था. वहीं इससे पहले दिन में एनआईए ने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी में मदद करने के लिए सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.
सलमान खान के घर फायरिंग, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर कौन था. बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई ने एक राजनीति पार्टी के नेता के भांजे को मारने का प्लान बनाया था. यह खुलासा स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई के सात शूटर्स के अरेस्ट के बाद किया है. आरजू बिश्नोई गैंग के सात शूटर्स को पकड़ा है, जोकि हरियाणा और राजस्थान में एक मर्डर करने वाले थे. ये सभी पहले भी मर्डर और एक्सटॉरशन की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
आरजू बिश्नोई का अलग गैंगआरजू बिश्नोई लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ हैं लेकिन इसे अनमोल बिश्नोई ऑपरेट करता था. इस गैंग के 7 शूटर्स पकड़े गए हैं जों 4 राज्यों से जिनमें हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली शामिल है. इसमें पहली गिरफ्तारी 23 अक्टूबर को हुई थी, जिसमे सुखराम नाम का शख्स कमला नगर से पकड़ा गया था. इसके बाद साहिल और अमोल को अरेस्ट किया गया था.
कौन था अगला टारगेटइस मामले में रितेश की गिरफ्तारी के बाद प्रमोद संदीप और बदल की गिरफ्तारी हुई. इनके पास से 6 ऑटोमैटिक पिस्टल और 24 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे. साथ ही इनके पास से चोरी की कार मोटरसाइकिल और जीपीएस ट्रैकर डिवाइस बरामद हुआ. इस डिवाइस का इस्तेमाल करके टारगेट को ट्रैक में करते थे और पीछा कर सुनसान इलाके में वारदात को अंजाम देते थे. गंगानगर में पूर्व एमएलए राजकुमार गर्ग के भांजे सुनील पहलवान को टारगेट कर रहे थे.
इनको अभी ये टारगेट मिला था इसके बाद और काम मिलना था. आरजू फरार है और वहीं अनमोल के इशारे पर इस मोड्यूल को चला रहा था. बिहार का रहने वाला रितेश जो पकड़ा गया पहले, ये गंगानगर में रेकी कर रहा था. सुखराम ने बताया कि सुनील पहलवान की किलिंग होनी थी. संदीप और अमोल भी रेकी के चुके थे.बाबा सिद्दीकी मर्डर में भी इनके लिंक की तफ्तीश की जा रही है.
अनमोल पर 10 लाख का इनाम घोषितअनमोल पिछले साल अप्रैल में मुंबई में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना में कथित संलिप्तता के लिए एनआईए की जांच के दायरे में है और उसे एजेंसी की मोस्ट वॉन्टेड सूची में शामिल किया गया है. शूटिंग की घटना की जिम्मेदारी लेने के बाद अप्रैल में अनमोल के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था.
Tags: Lawrence Bishnoi, Salman khan
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 19:50 IST