Rajasthan Upchunav : सज गया चुनावी दंगल, खींवसर, सलूंबर और चौरासी में होगा त्रिकोणीय मुकाबला, जानें समीकरण
जयपुर. राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सियासी बिसात लगभग पूरी तरह से बिछ गई है. कांग्रेस ने सभी सातों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. बीजेपी भी डूंरगपुर की चौरासी विधानसभा सीट को छोड़कर शेष छह सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. भारत आदिवासी पार्टी (BAP) अपने प्रभुत्व वाली चौरासी और सलूंबर में प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. आरएलपी ने अपने दबदबे वाली खींवसर सीट पर उम्मीदवार का ऐलान अभी नहीं किया है.
राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है. बीजेपी और कांग्रेस समेत बीएपी तथा आरएलपी ने अपने-अपने अन्य सहायक योद्धा मैदान में तैनात कर दिए हैं. मतदाताओं को लुभाने के लिए सभाओं के आयोजन शुरू हो चुके हैं. दिग्गज नेता दौर पर निकल गए हैं. रुठे नेताओं और मतदाताओं को मनाया जा रहा है. प्रतिद्वंदी को हराने के लिए साम, दाम, दंड और भेद सभी नुस्खे अपनाए जा रहे हैं.
दौसा और झुंझनूं में रोमांचक होगा मुकाबलाझुंझुनूं में बीजेपी ने राजेन्द्र भाम्बू और कांग्रेस ने सांसद बृजेन्द्र ओला के बेटे अमित ओला को चुनाव मैदान में उतारा है. यहां पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटे हैं. दौसा में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है. दौसा में बीजेपी ने भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा पर दांव खेला है. वहां कांग्रेस ने दीनदयाल बैरवा को उनके मुकाबले के लिए खड़ा किया है.
देवली-उनियारा और रामगढ़ में है सीधी टक्करटोंक की देवली उनियारा में बीजेपी ने पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर को टिकट दिया है. वहां कांग्रेस ने उनके मुकाबले कस्तूरचंद मीणा को उतारा है. अलवर की रामगढ़ सीट पर कांग्रेस ने सहानुभूति का दांव चलते हुए अपने दिवंगत विधायक जुबेर खान के बेटे आर्यन खान को टिकट थमाया है. वहीं बीजेपी यहां सुखवंत सिंह पर भरोसा जताया है. इन दोनों सीटों पर भी बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है.
नागौर में अभी तीसरे प्रत्याशी का है इंतजारनागौर की बहुचर्चित खींवसर सीट पर बीजेपी ने जहां अपने पूर्व प्रत्याशी रेवंतराम डांगा पर ही विश्वास जताया है. वहीं कांग्रेस ने यहां इस बार प्रत्याशी बदलते हुए रतन चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है. यहां आरएलपी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रही है. इस सीट पर सांसद हनुमान बेनीवाल का दबदबा है. आरएलपी ने यहां अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि खींवसर से हनुमान बेनीवाल की पत्नी या फिर उनके भाई उम्मीदवार हो सकते हैं.
सलूंबर में त्रिकोणीय होगा मुकाबलाउदयपुर की आदिवासी बाहुल्य सलूंबर सीट पर बीजेपी ने सहानुभूति वाला कार्ड खेला है. यहां उसने अपने दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने उनके मुकाबले मीणा जाति की ही रेशमा मीणा को उम्मीदवार बनाया है. सलूंबर में भारत आदिवासी पार्टी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. यहां उसने जितेश कटारा को एक बार फिर से मौका दिया है. जितेश ने पिछली बार यहां से करीब 51 हजार वोट लिए थे.
चौरासी सीट पर भी जबर होगा दंगलआदिवासी बाहुल्य दूसरी सीट चौरासी से भारत आदिवासी पार्टी ने युवा उम्मीदवार अनिल कटारा पर दांव खेला है. वहां कांग्रेस ने युवा सरपंच महेश रौत पर दांव लगाया है. इस सीट पर बीजेपी ने फिलहाल अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. चौरासी में भी मुकाबला त्रिकोणीय होने की उम्मीद जताई जा रही है. कल नामांकन करने की अंतिम तिथि है। इस बीच प्रत्याशियों के नामाकंन करने का सिलसिला भी जोरों पर चल रहा है.
Tags: Assembly by election, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 12:26 IST