जंगल में लगा था सीक्रेट कैमरा, अचानक दिखा कुछ ऐसा, दौड़ते हुए वीडियो देखने आए वन अधिकारी

दुनिया में लाखों-करोड़ों की संख्या में वन प्राणी हैं. जितने के बारे में हमें पता है, उससे कई अधिक अभी भी हमारी नजरों से दूर हैं. कई ऐसे जीव भी हैं जो एक समय में बहुतायत थे लेकिन आज की डेट में गायब हो चुके हैं. इन जीवों को लुप्त घोषित कर दिया जाता है. इसके बाद ये जीव सिर्फ इतिहास का हिस्सा बनकर रह जाते हैं. ऐसी ही एक प्रजाति जंगली बिल्ली कैरकल है. इसे आखिरी बार 12 साल पहले देखा गया था. लेकिन 22 अक्टूबर को एक बार फिर इसकी झलक सरिस्का टाइगर रिजर्व में देखने को मिली. जंगल में लगे सेंसरी कैमरा ने इस बिल्ली को कैप्चर किया.
राजस्थान के प्रिंसिपल चीफ कन्ज़रवेटर ऑफ़ फॉरेस्ट एंड चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन पवन कुमार उपाध्याय ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये प्रजाति काफी रेयर है. इसका होना हमें एक नई ऊर्जा से भर गया है. इससे पहले आखिरी बार इस प्रजाति को 1999 में देखा गया था लेकिन उस समय इसकी तस्वीर भी नहीं ली जा सकी थी. अब कैमरा में रिकॉर्ड होकर इसने अपने होने का प्रमाण दे दिया है. हाल ही में पब्लिश हुई किताब- Caracal: An Intimate History of a Mysterious Cat के मुताबिक, ये प्रजाति बारह साल बाद दिखी है.
वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स में इसके बाद से हर्ष की लहर दौड़ गई है. द बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी ने राजस्थान फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से इस प्रजाति की ब्रीडिंग प्रोग्राम पर काम करने की बता की है. इससे प्रजाति की संख्या को बढ़ाया जा सकेगा. इस प्रॉजेक्ट के लिए अफ्रीका और इजरायल से जंगली बिल्ली मंगवाए जायेंगे जो भारतीय से साइज में बड़े होते हैं. लेकिन सीनियर ऑफिसर्स के मुताबिक़, इस प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया गया था. हालांकि, सरिस्का टाइगर फॉउंडेशन के सुनील मेहता का कहना है कि वीडियो में दिख रहा जानवर कैरकल है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. कभी इस जगह पर कैरकल रहा करते थे लेकिन इसे अब जमाना हो गया है. जांच के बाद ही इसे कंफर्म किया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 11:00 IST