Sirohi News: अजगर ने किया बाड़े में बंद बकरी का शिकार, दृश्य देख हैरान रह गए लोग
सिरोही: अजगर, एक ऐसी सांप की प्रजाति है जो अपने विशाल आकार और खतरनाक शिकारी प्रवृत्ति के लिए जानी जाती है. यह सांप बड़े आकार के जानवरों को कुंडली में कसकर हड्डियां तोड़ देता है, जिससे शिकार का बचना मुश्किल हो जाता है. सिरोही जिले के शिवगंज तहसील के बड़गांव क्षेत्र में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जब अजगर ने एक बकरी को अपना शिकार बना लिया.
अजगर ने बकरी को बनाया शिकार बड़गांव के निवासी वागाराम देवासी की बकरी बाड़े में बंधी थी, जब अचानक वहां आए एक अजगर ने बकरी को कुंडली में कस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वागाराम ने आवाज सुनकर देखा कि अजगर पूरी तरह से बकरी को लपेट चुका था. बाड़े में अन्य बकरियां भी मौजूद थीं, जिसे देख वागाराम ने तुरंत बाड़े का दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकाला.
वन्यजीव प्रेमियों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन घटना की सूचना मिलते ही वन्यजीव प्रेमी अशोक सोनी और महिपाल रावल मौके पर पहुंचे. अजगर बकरी को निगलने की तैयारी में था, लेकिन वन्यजीव प्रेमियों ने समय रहते उसे रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.
बकरी का हुआ पोस्टमार्टम वन्यजीव प्रेमियों ने घटना की जानकारी वनपाल नाका प्रभारी किरण कुमार को दी, जिसके बाद वनपाल प्रभारी किरण कुमार, वनरक्षक पर्वतसिंह, और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवलाल नोगिया की टीम ने पहुंचकर बकरी का पोस्टमार्टम करवाया.
बड़ा शिकार बन सकता है अजगर के लिए जानलेवा वन्यजीव प्रेमियों ने बताया कि अजगर अपने शिकार को कुंडली में कसकर मारता है और फिर निगलने की प्रक्रिया शुरू करता है. यह शिकारी कई बार बड़े जानवरों को निगलने की कोशिश में खुद घायल हो जाता है, जिससे उसकी भी मौत हो सकती है.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 19:27 IST