Vasundhara Raje Takes On Ashok Gehlot On Law And Order – जारी है Vasundhara Raje का Ashok Gehlot सरकार पर ‘अटैक’, जानें इस बार क्या यह डाली बड़ी बात?

Vasundhara Raje takes on Ashok Gehlot on Law and Order Issue : जारी है वसुंधरा राजे क अशोक गहलोत सरकार पर ‘अटैक’, अब कहा- ‘आमजन को सुरक्षा नहीं दे पा रही है गहलोत सरकार’

जयपुर।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिये राज्य की गहलोत सरकार को घेरने का सिलसिला जारी है। खासतौर से महिलाओं पर अत्याचार सहित बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर वे सरकार को लगातार निशाने पर ले रही हैं। इसी क्रम में अब राजे ने आज एक बार फिर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं।
राजे ने बीते दिनों हुई तीन बड़ी घटनाओं का ज़िक्र करते हुए सरकार पर हमला बोला है। इनमें नागौर में बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले के अलावा जयपुर में दिनदहाड़े गोलीबारी के बाद क़त्ल और अलवर के बडौदामेव में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या मामला शामिल है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अनेकों घटनाएं हाल ही में सामने आई हैं जो खुद बयां कर रही हैं कि अपराध के मामलों में राजस्थान देश में पहले पायदान पर है।
नागौर में बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, जयपुर में दिनदहाड़े गोलीबारी व क़त्ल, बडौदामेव में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या जैसी अनेकों घटनाएं हाल ही में सामने आई हैं। जो खुद बयां कर रही हैं कि #Rajasthan अपराध के मामलों में देश में पहले पायदान पर है।#CrimeInRajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 24, 2021
राज्य सरकार आमजन को सुरक्षा नहीं दे पा रही है। स्थिति यह है कि बेटियों को खुद अपनी इज्जत बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। जनता को अपराधियों से लड़ना पड़ रहा है।
हमारा #Rajasthan एक शांति प्रिय व सुरक्षित प्रदेश था, जिसकी यह पहचान पुनः स्थापित की जानी चाहिए।#CrimeInRajasthan pic.twitter.com/7jzKmiC4vB
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 24, 2021
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को सुरक्षा नहीं दे पा रही है। स्थिति यह है कि बेटियों को खुद अपनी इज्जत बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। जनता को अपराधियों से लड़ना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि हमारा राजस्थान एक शांति प्रिय व सुरक्षित प्रदेश था, जिसकी यह पहचान पुनः स्थापित की जानी चाहिए।