साइबर ठग की शादी में मेहमानवाजी का लुत्फ उठाने पहुंचे थानेदार, खूब छककर खाया पिया, पूरी की पहरेदारी
दीपक पुरी.
भरतपुर. भरतपुर से सटे डीग जिले के पहाड़ी थानाधिकारी बन्ने सिंह एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. शनिवार रात को नामजद साइबर अपराधियों के घर में आयोजित शादी समारोह में थानाधिकारी के निर्देश पर छोटे थानेदार देवेन्द्र सिंह (ASI) ने शिरकत की. शादी में कोई अड़चन ना आ जाए लिहाजा वहां पूरी निगरानी करवाई. छोटे थानेदार जी ने वहां खूब छककर खाया पिया. इस दौरान शादी समारोह में अश्लील डांस चलता रहा. सुबह छोटे थानेदार जी की मेहमानवाजी के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए.
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला पहाड़ी थाना इलाके के गांधानेर गांव का है. वहां नामजद साइबर ठग के यहां शादी समारोह था. उस समारोह में पहाड़ी थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह भी भी पहुंचे. बताया जा रहा है कि उन्हें वहां जाने के निर्देश थानाधिकारी की ओर से दिए गए थे. समारोह में कोई खलल पैदा नहीं हो इसके लिए बाहर पुलिस की 112 नंबर गाड़ी अपराधियों के घर के बाहर बत्ती जलाकर निगरानी करती रही. वहीं छोटे थानेदार ने साइबर ठग के घर में आयोजित इस भव्य शादी समारोह में डटकर खाना पीना किया.
वीडियो में दिखाई दे रहे कई लोग नामजद बताए जा रहे हैंबताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में एएसआई के आसपास साइबर ठगी के आरोपी बैठे हैं. वहीं समारोह के दौरान बाहर डीजे की धुन पर एक लड़की अश्लील डांस करती रही. वीडियो सहायक थानेदार के साथ बैठे दिख रहे लोगों में से कई पहाड़ी थाने में नामजद हैं. रात की पार्टी के वीडियो रविवार को अलसुबह ही सोशल मीडिया में वायरल हो हुए पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. हालांकि अभी तक इसको लेकर किसी तरह की कोई कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है.
यह इलाका साइबर ठगी का देश का बड़ा अड्डा हैउल्लेखनीय है कि भरतपुर और डीग जिला मेवात इलाके में स्थित है. यह इलाका साइबर ठगी का देश का बड़ा अड्डा है. इसे ठगों का दूसरा जामताड़ा भी कहा जाता है. यहां पुलिस के साइबर ठगों से मधुर संबंध जब तब सुर्खियों में आते रहते हैं. यहां बहुत सी बार दूसरे राज्यों की पुलिस भी ठगों की धरपकड़ के लिए आती रहती है. इस इलाके में बैठे शातिर ठग देशभर के लोगों को अपना शिकार बनाते हैं.
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 11:45 IST