Sharda Sinha Health Update: वेंटिलेटर पर नहीं, ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं शारदा सिन्हा, बेटे ने वीडियो जारी दिया हेल्थ अपडेट
नई दिल्ली. भोजपुरी इंडस्ट्री की स्वर कोकिला कही जाने वाली शारदा सिन्हा नई दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. पिछले हफ्ते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालत बिगड़ती देख उन्हें आईसीयू में रखा गया. वह अभी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. उनके बेटे अंशुमन सिन्हा ने एक वीडियो जारी किया और हेल्थ अपडेट दिया. कई जगह खबरें आईं कि शारदा सिन्हा को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है, जिसे उनके बेटे खारिज किया. उन्होंने एक वीडियो जारी किया और कहा कि वह अपनी मां के साथ एम्स में ही हैं. उनकी देखरेख कर रहे हैं.
अंशुमन सिन्हा ने कहा, “मैं अस्पताल परिसर में हूं. वो आईसीयू में एडमिट हैं. कुछ जगहों से गलत न्यूज आ रही है. मैं उसका खंडन करने के लिए सामने आया हूं. शारदा जी इस समय आईसीयू में हैं और अपनी स्थिति से लड़ रही हैं. कुछ न्यूज चैनल पर कहा जा रहा है कि उनको वेंटिलेटर पर रखा गया है और यह भी प्रमाणित कर रहे हैं कि यह खबर एम्स के डायरेक्टर ने बताई है. यह बिल्कुल गलत है.”