Success Story : शादी की लेकिन नहीं छोड़ा सपना, एक जिद से पा ली अपनी मंजिल, बन गईं जज- Married Asha Sharm cracks RJS exam after 4 years of wedding in second attempt become Judge in jaipur Rajasthan implausibly Success Story

जयपुर. राजस्थान जूडिशियल सर्विस (RJS) भर्ती-2024 का रिजल्ट जारी हो गया है. जयपुर की आशा शर्मा ने 20वीं रैंक हासिल की है. उन्होंने शादी के बाद अपने दूसरे प्रयास में सफलता पाई है. आशा शर्मा ने बताया कि जब मैं 12वीं क्लास में थी, तब पिता की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. पिता के बाद की बाद जीवन में कुछ बड़ा करने की ठानी. 2018 में वनस्थली विद्यापीठ से एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2020 में एलएलएम भी कर लिया. 2020 में ही शादी हो गई लेकिन पढ़ाई जारी रखी. आशा शर्मा ने 2021 में पहला प्रयास किया और इंटरव्यू तक पहुंची भी. दूसरे प्रयास में जज बन गईं. आशा मूल रूप से दौसा की रहने वाली है. उनका मायक निवाई में है.
उन्होंने बताया, ‘ससुराल में पढ़ाई के लिए सहयोग मिला. पति अदित शर्मा सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. ससुर दिनेशचंद्र शर्मा सीनियर अध्यापक है. परिणाम की सूचना मिलते ही सास अलका शर्मा ने मुंह मीठा कराया खुशी जताई.’
श्रेया गोयल ने हासिल की आरजेएस में 11वीं रैंक राजस्थान ज्यूडिशल सर्विस के परिणाम में सवाई माधोपुर जिले के जटवाड़ा खुर्द की निवासी श्रेया गोयल ने 11वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और भाई-भाभी को दिया. श्रेया ने अपनी कठिन मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है. श्रेया ने 2011 में 10वीं 91 फीसदी अंकों से पास की. 2012 में 12वीं 85% अंकों से उत्तीर्ण की. 2018 में 5 वर्षीय बीए-एलएलबी मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से 69% अंकों के साथ पास किया. श्रेया के पिता रिटायर्ड टीचर और माता मंजू रानी गोयल वर्तमान में शिक्षा विभाग में डिप्टी प्रिंसिपल हैं. श्रेया ने 10 से 12 घंटे लगातार पढ़ाईकर राजस्थान में 11वीं रैंक हासिल की.
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 16:15 IST