Jaipur News: गोधरा कांड पर गरमाई राजस्थान की सियासत, स्कूलों में अब नहीं पढ़ाया जाएगा इसका पाठ

जयपुर. दिवाली पर राजस्थान की सियासत में गुजरात का गोधरा कांड गरमा गया है. राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग ने गोधरा कांड के जिक्र वाली किताब वापस ले ली है. अब सरकारी स्कूलों में गोधरा कांड के जिक्र वाला पाठ नहीं पढ़ाया जाएगा. इस पाठ में लिखा गया कि गोधरा में ट्रेन जलाने की आतंकी साजिश थी. यह पुस्तक सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर ने लिखी थी. शिक्षा मंत्री के निर्देश पर किताबों को वापस मंगवाया गया है.
भजनलाल सरकार के इस कदम के बाद राजस्थान कांग्रेस पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने सरकार पर निशाना साधा है. डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि राजस्थान में शिक्षा के नाम पर ‘नफ़रत फैलाने, जहर घोलने’ और ‘अमर्यादित भाषा’ पढ़ाने का जिम्मेदार कौन है? शिक्षा मंत्री की ओर से अधिकारियों पर दबाव बनाकर जनता की गाढ़ी कमाई के 30 करोड़ रुपये से नियमों के विरुद्ध किताबें खरीदकर बच्चों में नफरत फैलाई जा रही है. नैतिक शिक्षा की बजाय अनैतिकता की हदें पार की जा रही हैं. मुख्यमंत्री से अपेक्षा है कि बच्चों में बांटी जा रही इस सामग्री की जांच करवाएं और दोषियों पर कार्रवाई करें.
दिलावर ने डोटासरा पर लगाया किताब के चयन का आरोपडोटासरा के बयान के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी उन पर निशाना साधा है. दिलावर ने पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा पर ही इस किताब का चयन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के वक्त स्कूली बच्चों को किताबों में हत्यारों का महिमा-मंडन कर पढ़ाया गया. ऐसे में इस तरह की विवादित किताबों को फिर से मंगाया जाएगा ताकि बच्चे गलत शिक्षा हासिल ना करें.
गोधरा में जो हुआ था उसकी नेगेटिव जानकारी दी गई हैशिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि कि जब इन किताबों को पढ़ा गया तो पता चला कि गोधरा में जो हुआ था उसकी नेगेटिव जानकारी दी गई है. किताबों में अपराधी को अच्छा बताया गया है।. किताबों में गोधरा कांड के हत्यारों के महिमा मंडन का प्रयास किया गया है जो सही नहीं है. ऐसे में विवादित किताब को वापस मंगा लिया गया है. अब बच्चे विवादित मुद्दों को नहीं पढ़ेंगे. बहरहाल गोधरा कांड पर अभी और बवाल मचने के आसार दिख रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 09:37 IST