District Industry and Commerce Center is giving cash prizes to weavers apply till 11th November
जालौर. हस्तकरघा के कारेबार से जुड़े लोगों के लिए अच्छी खबर है. बुनकरों को जिलास्तर पर पुरस्कार देने की योजना है. जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जालौर ने इस साल भी जिले के हाथकरघा बुनकरों के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक संग्राम राम देवासी ने लोकल 18 को बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य जिले के बुनकरों को उनकी मेहनत के लिए प्रोत्साहित करना है. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय पुरस्कार योजना के तहत नकद पुरस्कार देने का प्रावधान है, जिससे हाथकरघा बुनकरों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी.
11 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं जमा
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक संग्राम राम देवासी ने लोकल 18 को बताया कि यह योजना उन बुनकरों के लिए है, जो पिछले 3 वर्षों से हाथकरघा बुनाई कार्य में संलग्न हैं और जिन्हें पिछले 3 वर्षों में इस पुरस्कार के लिए चयनित नहीं किया गया है. इस बार, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र ने पात्र बुनकरों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. बुनकर 11 नवम्बर तक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं. राज्य सरकार की इस योजना का उद्देश्य जिले के परंपरागत बुनकरों को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपने काम में निपुणता हासिल कर सकें और आर्थिक मजबूती प्राप्त कर सकें.
बुनकरों को मिलेगी पहचान
इस पुरस्कार से ना केवल बुनकरों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि जिले में हाथकरघा उद्योग का भी विस्तार होगा. जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा प्रदान किए जाने वाले नकद पुरस्कार से बुनकरों को अपनी कला को संवारने और बाजार में अपनी पहचान बनाने में सहायता मिलेगी. जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियों ने बुनकरों से अपील की है कि वे समय रहते अपने आवेदन जमा कर दें और इस अवसर का लाभ उठाएं. यह योजना जिले के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे ना केवल बुनकरों को वित्तीय सहायता मिलेगी, बल्कि उनकी पहचान को भी मजबूती मिलेगी.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 12:22 IST