AIIMS INI CET 2025 का एडमिट कार्ड aiimsexams.ac.in पर जल्द, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
AIIMS INI CET Admit Card 2025 Date: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) 4 नवंबर, 2024 को INI-CET 2025 (Institute of National Importance Combined Entrance Test) का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके अलावा उममीदवार सीधे इस लिंक https://aiimsexams.ac.in/ के जरिए भी AIIMS INI CET 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. AIIMS INI CET 2025 का आयोजन जनवरी 2025 सेशन के लिए एम्स दिल्ली, JIPMER पुडुचेरी, NIMHANS बेंगलुरु, PGIMER चंडीगढ़ और SCTIMST त्रिवेंद्रम जैसे प्रमुख संस्थानों के पीजी पाठ्यक्रमों (MD/MS/M.Ch. 6 वर्ष, DM 6 वर्ष, MDS) में प्रवेश के लिए किया जा रहा है. यह परीक्षा 10 नवंबर, 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
AIIMS INI CET 2025 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोडAIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.होमपेज पर INI CET 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.लॉगिन पेज पर अपनी आईडी और पासवर्ड डालें.लॉगिन के बाद अपने एडमिट कार्ड का विवरण देखें और उसे डाउनलोड करें.भविष्य के उपयोग के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लें.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और पहचान पत्र लेकर जाएं. इसके अलावा अधिक जानकारी और किसी अन्य अपडेट के लिए AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें.
ये भी पढ़ें…UP Police और Bihar Police कांस्टेबल रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट, जानें कब होगा जारी, पढ़ें यहां डिटेलयहां से कर लिए पढ़ाई, तो पैसों से भरे रहेंगे जेब! इंटर्नशिप में मिलता है 6.75 लाख का स्टाइपेंड
Tags: Admit Card, Aiims delhi, AIIMS Study
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 18:34 IST