Entertainment

‘बाल पकड़कर घसीटा, बंदूक से मारा…’ पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर पति ने ढाया कहर, आपबीती सुनकर दहले लोग

नई दिल्ली: पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि उनके पति ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए उन्हें बुरी तरह से मारा-पीटा. उन्होंने इसकी वजह प्रॉपर्टी ट्रांसफर को बताया है. एक्ट्रेस का नाम नरगिस उर्फ ​​गजाला इदरीस है. शुक्रवार को घटना की जानकारी दी गई. आरोप है कि लाहौर के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए) में इंस्पेक्टर माजिद बशीर ने अपनी बेगम को इस कदर पीटा कि उसके चेहरे, आंखों और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई चोट आईं.

एक्ट्रेस नरगिस के मुताबिक, पति ने उन्हें इसलिए मारा गया, क्योंकि उन्होंने अपनी संपत्ति आरोपी के नाम करने से इनकार कर दिया था. पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, एफआईआर में बताया कि माजिद बशीर ने अपनी सरकारी बंदूक से मेरे चेहरे पर बार-बार वार किया, जिससे मेरी आंखों के आसपास चोट आई.’ नरगिस के भाई खुर्रम भट्टी ने डिफेंस सी पुलिस स्टेशन में बशीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले भी बशीर उन्हें मारता पीटता रहा है.

pakistani actress, Ghazala Idrees, Ghazala Idrees video, Ghazala Idrees husband, Ghazala Idrees age, नरगिस उर्फ ​​गजाला इदरीस
(फोटो साभार: Ians)

संपत्ति के चलते एक्ट्रेस के साथ हुआ जुल्मआईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, नरगिस ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि उनके पति ने ‘सारी हदें’ पार कर दीं. उन्हें उनके बालों से घसीटा गया, अपमानित किया गया और उनके भतीजे और कर्मचारियों के सामने पीटा गया. उन्होंने कहा कि बशीर ने जबड़े को घायल करने की कोशिश में अपनी सरकारी बंदूक की नली भी उनके मुंह में डाल दी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब जमीन का एक टुकड़ा, सोने के आभूषण और अन्य संपत्ति हड़पने के लिए किया गया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है जो अब वायरल हो गई है, जिसमें उनके शरीर पर चोट के कई निशान दिखाई दे रहे हैं.

घटना के बाद फरार हुआ आरोपी पतिपाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि लाहौर पुलिस बशीर को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. घटना के सुर्खियों में आने के बाद से बशीर लापता है. नरगिस ने एफआईआर में यह भी आरोप लगाया है कि इंस्पेक्टर एक मशहूर टीवी होस्ट की पूर्व पत्नी के साथ उसके घर में रहना चाहता था. लाहौर में ब्यूटी सैलून चलाने वाली एक्ट्रेस पर साल 2002 में उनके पूर्व पति (बर्खास्त पुलिस इंस्पेक्टर ‘बॉक्सर’) आबिद ने भी हमला किया था. उस दौर में वो काफी मशहूर थीं और अपने करियर के शिखर पर थीं.

Tags: Pakistani Actress

FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 20:38 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj