त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेन; हिसार से हड़पसर (पुणे) के बीच तीन ट्रिप, कोटा सहित कई स्टेशनों पर ठहराव
कोटा : त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हिसार-हड़पसर (पुणे) के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह स्पेशल ट्रेन 04723/04724 तीन-तीन ट्रिप्स में चलेगी, जो कोटा, सवाई माधोपुर और भवानी मंडी जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी.
ट्रेन संचालन की तारीखें:हिसार से: 3, 10, और 17 नवंबर (रविवार)हड़पसर (पुणे) से: 4, 11, और 18 नवंबर (सोमवार)
समय सारणी:गाड़ी संख्या 04723 हिसार से सुबह 5:50 बजे प्रस्थान करेगी और कोटा स्टेशन पर शाम 4:35 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन अगले दिन सोमवार को 11:45 बजे हड़पसर (पुणे) पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 04724 हड़पसर (पुणे) से दोपहर 2:15 बजे प्रस्थान कर कोटा स्टेशन पर अगले दिन मंगलवार सुबह 9:45 बजे पहुंचेगी और रात 10:30 बजे हिसार पहुंचेगी.प्रमुख ठहराव: हिसार, सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बसई रोड, कल्याण, कर्जत, लोणावला और पुणे.
कोच विवरण: ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिसमें विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और जनसंपर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि यह ट्रेन यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए चलाई जा रही है.
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से प्राप्त कर लें.
Tags: Indian railway, Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 12:51 IST