गंदे पानी से भर गया समसपुर का स्कूल परिसर, बच्चों की सेहत पर खतरा, जानिए पूरा मामला

झुंझुनूं: झुंझुनूं के समसपुर गांव में सरकारी स्कूल के सामने गंदे पानी का जमाव गांव के लिए एक बड़ी समस्या बना हुआ है. गांव के युवक पुनीत ने बताया कि गांव के बच्चे स्कूल जाते समय गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं. खासकर बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है, जिससे बच्चों को कई बार स्कूल की छुट्टी करनी पड़ती है. आगामी उपचुनाव में यह समस्या गांव के लिए एक प्रमुख मुद्दा बनी हुई है, और गांववाले वोट मांगने आए जनप्रतिनिधियों से इसका स्थायी समाधान कराने की मांग कर रहे हैं.
हालांकि, गांव में एक पंप सेट लगाकर पानी को अस्थायी तौर पर हटाया जाता है, लेकिन गांव के लोग उम्मीद करते हैं कि इस पानी के निकासी की स्थायी व्यवस्था होनी चाहिए. पुनीत ने बताया कि गंदे पानी के जमाव से मच्छरों की भरमार हो जाती है, जिससे बच्चों में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
ग्रामीणों को परेशानी होती हैपुनीत ने गांव की अन्य समस्याओं का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि गांव में सड़कों की चौड़ाई कम होने से गाड़ियां फंस जाती हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानी होती है. वे खुद लैब टेक्नीशियन के कोर्स में सेकंड ईयर के छात्र हैं, और उनका कहना है कि सरकार को युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर ध्यान देना चाहिए, जिससे बेरोजगारी पर अंकुश लग सके.
बुजुर्गों के बैठने लिए व्यवस्था नहीं हैगांव की एक महिला ने भी पानी की समस्या को प्रमुख मुद्दा बताया और कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र भांबू से उन्हें उम्मीद है कि वह विधायक चुने जाने पर इस समस्या का समाधान कराएंगे. वहीं, एक अन्य युवक ने बताया कि गांव में प्रवेश के समय गंदे पानी का सामना करना पड़ता है, और गांव के पुराने मंदिर के आगे बुजुर्गों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है.
इसके अलावा, गांव में बने शिवालय तक जाने के लिए सड़क का अभाव भी बड़ी समस्या है. ग्रामीणों को आशा है कि इस बार बृजेंद्र ओला अगर चुनाव जीतते हैं, तो वे गांव की समस्याओं का समाधान करवाएंगे. जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन तो दिया जा रहा है, लेकिन गांववाले इस बार ठोस कदमों की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
Tags: Jhunjhunu news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 14:38 IST