तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय को नहीं किया बर्थडे विश, अब अभिषेक बच्चन का नया POST वायरल- ‘कॉमन सेंस हमेशा…’
नई दिल्ली: बच्चन परिवार का कोई-न-कोई सदस्य हर बार ऐश्वर्या राय के जन्मदिन पर उन्हें विश करता था, लेकिन इस बार किसी ने सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कुछ नहीं कहा. इसलिए, लोग ऐश्वर्या राय के साथ सहानुभूति जता रहे हैं, जो अभिषेक बच्चन से तलाक की अफवाहों की वजह से सुर्खियों में हैं. इस बीच, अभिषेक बच्चन का पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें वे एआई ट्रेंड पर तंज कसते हुए ‘कॉमन सेंस’ की बात कर रहे हैं. पोस्ट इंटरनेट पर वायरल है.
अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि ‘मूर्खता’ का सबसे सटीक जवाब क्या हो सकता है. उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कॉमन सेंस पर बात की. पोस्ट पर अभिषेक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते ट्रेंड पर अपनी राय रखते हुए बताया कि यह कभी भी इंसान के कॉमन सेंस की बराबरी नहीं कर सकता.
(फोटो साभार: Instagram@bachchan)
‘कॉमन सेंस’ हैं ‘मूर्खता’ का सटीक जवाबअभिषेक बच्चन ने कहा कि मूर्खता से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार कॉमन सेंस है. वे लिखते हैं, ‘एआई ट्रेंड में है, मगर याद रखें कि ‘कॉमन सेंस’ हमेशा से ही मूर्खता का सबसे अच्छा जवाब रहा है और रहेगा!’ अभिषेक ने आगे कहा, ‘कॉमन सेंस डिओडोरेंट की तरह है, जिन लोगों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है, वे इसका कभी इस्तेमाल नहीं करते.’ यह वीडियो उनकी अगली फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के प्रमोशन का हिस्सा है, जिसका निर्देशन शूजित सरकार ने किया है.
‘आई वांट टू टॉक’ में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन‘आई वांट टू टॉक’ अभिषेक की शूजित सरकार के साथ पहली फिल्म है. अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन ने उनके साथ ‘पीकू’, ‘गुलाबो सिताबो’ और ‘शू बाइट’ में काम किया है. इस बीच, अभिषेक की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो ऐश्वर्या के साथ तलाक की अफवाहों को लेकर काफी उथल-पुथल मची हुई है. सोशल मीडिया पर लोग उनके रिश्ते पर खूब चर्चा कर रहे हैं. यह अफवाहें भी हैं कि अभिषेक का ‘दसवीं’ एक्ट्रेस निमरत कौर के साथ अफेयर चल रहा है. अभिषेक और ऐश्वर्या ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. इन फिल्मों में मुजफ्फर अली की ‘उमराव जान’ और ‘धूम 2’ भी शामिल है. कपल ने 2007 में शादी की थी. उनकी एक बेटी है, जिनका नाम आराध्या है.
Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai, Aishwarya rai bachchan
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 23:38 IST