Water Crisis: बाड़मेर में दो दिन बाधित रहेगी जलापूर्ति, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने लोगों से की ये अपील

मनमोहन सेजू/ बाड़मेर: बाड़मेर शहर में मोहनगढ़ से आने वाली लिफ्ट कैनाल से जल आपूर्ति बुधवार और गुरुवार को आंशिक रूप से बाधित रहेगी. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने शहरवासियों को पानी का मितव्ययिता से उपयोग करने की अपील की है. दो दिन के अंतराल के बाद जलापूर्ति बहाल होने की संभावना है.
250 एमएम वाल्व की मरम्मत के लिए दो दिन का शटडाउन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खंड बाड़मेर के अधिशाषी अभियंता चंद्रेश चौधरी ने जानकारी दी कि ज़ीरो पॉइन्ट हेडवर्क्स पर स्थित सी.डब्ल्यू.आर. की पानी की पाइप लाइन में लगे 250 एमएम वाल्व की मरम्मत और रखरखाव के लिए बाड़मेर लिफ्ट कैनाल का दो दिन का शटडाउन लिया गया है. इसके चलते 6 और 7 नवंबर को पूरे शहर में जलापूर्ति बाधित रहेगी, जबकि 8 नवंबर से जल आपूर्ति पुनः शुरू की जाएगी.
पंप हाउस का क्लोजर मंगलवार रात सेपंप हाउस का क्लोजर मंगलवार रात से शुरू हो गया है. विभाग ने बताया कि आगामी दिनों में भी जल आपूर्ति में कटौती का सिलसिला जारी रह सकता है. आमजन से अपील की गई है कि वे जल का मितव्ययिता से उपयोग करें ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके. जल की बचत सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा की गई यह अपील बाड़मेर शहर के नागरिकों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है.
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 18:10 IST