REET Exam job and career To prevent copying clothes of examinees were cut like this rjsr

संदीप हुड्डा
सीकर/करौली. REET परीक्षा में नकल रोकने के तमाम उपायों के बावजूद कई अभ्यर्थियों और नकल कराने वाले गिरोह ने सरकार के मजबूत नेटवर्क को भेदने के भरपूर प्रयास किये. वहीं राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) आयोजित कराने वाली एजेंसी, पुलिस और प्रशासन ने सतर्कता बरतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. यहां तक कि मनाही के बावजूद फुल बाजू के शर्ट और कुर्ते पहनकर आये कई अभ्यर्थियों के कपड़ों को बाजू तक काट दिया गया. प्रदेशभर में कई जगह ऐसा हुआ है. ऐसे ही एक सेंटर का एक वीडियो सामने आया है, जहां एक महिला अभ्यर्थी की कुर्ते की लंबी बाजू को काट दिया गया.
यह वीडियो सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के रीट परीक्षा केन्द्र का है. यह वाकया रविवार को रीट की पहली पारी यानी लेवल टू के पेपर में सामने आया है. फतेहपुर की सुलोचना देवी विश्वनाथ केडिया बालिका स्कूल में एक महिला परीक्षार्थी लंबी बाजू का कुर्ता पहनकर आई थी. इस पर परीक्षा केन्द्र के गेट पर तैनात कर्मचारियों ने इसके लिये उसे टोका. बाद में अभ्यर्थियों की जांच-पड़ताल में लगी महिला कर्मचारी ने अभ्यर्थी के कुर्ते की दोनों बांह को काट दिया. उसके बाद ही उसे परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया.
कई पुरुष अभ्यर्थियों को बनियान और नंगे पांव देनी पड़ी परीक्षा
परीक्षा के लिये सलवार कुर्ते पहनकर आई महिला परीक्षार्थियों को चुन्नी भी अंदर नहीं ले जानी दी गई. वहीं पुरुष अभ्यर्थी पूरी बाजू की शर्ट या टी शर्ट पहनकर आये तो उन्हें या तो खुलवा दिया गया या फिर काट दिया गया. कई परीक्षा केन्द्रों पर ऐसे कपड़ों के ढेर देखे गये. कई अभ्यर्थी पूरी आस्तीन की शर्ट, जूते-मोजे और महिलाएं स्वर्ण आभूषण पहनकर और बैग लेकर पहुंचे थी. पुरुष अभ्यर्थियों को पूरी आस्तीन की टी-शर्ट और जूते उतारने के बाद ही प्रवेश दिया गया. इसके चलते कई अभ्यर्थी बनियान और नंगे पांव परीक्षा देने पहुंचे.

करौली के राजकीय महाविद्यालय में रीट परीक्षा केन्द्र में प्रवेश देने से पहले अभ्यर्थी की फुल बाजू की शर्ट उतरवाता पुलिसकर्मी और जाली पर टंगे महिला अभ्यर्थियों के दुपट्टे.
कई मुन्ना भाई और सरकारी कर्मचारी पकड़े गये
इस दौरान अभ्यर्थी अपने सामान को रखने के लिए इधर-उधर परेशान होते नजर आए. लेकिन पुलिस प्रशासन के इन तमाम प्रयासों के बाजवूद प्रदेशभर में नकल करने और नकल कराने की फिराक में घूम रहे कई गिरोह पकड़े गये. यहां तक कि नकल कराने के आरोप में पकड़े गये लोगों में कुछ पुलिसकर्मी और सरकारी शिक्षक भी शामिल हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.