Entertainment
साल 2022 की BLOCKBUSTER फिल्म, 250 करोड़ के पार था कलेक्शन, OTT पर अचानक करने लगी ट्रेंड
02
हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ साल 2022 के मई महीने में रिलीज हुई थी. इसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने लीड रोल निभाया था. वहीं, राजपाल यादव, अमर उपाध्याय, संजय मिश्रा, मिलिंद गुणाजी और तब्बू जैसे सितारे अहम किरदारों में दिखे थे. फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. (फोटो साभार: IMDb)