Entertainment
divya bharti life career hit films success achievements and mystery sa – हिंदी
01
Tollywood Actress: कुछ एक्ट्रेसेज़ का फ़िल्म इंडस्ट्री में सफ़र छोटा होता है, लेकिन वो अपनी छाप छोड़ जाती हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने सिर्फ़ तीन सालों में 13 हिट फिल्में देकर टॉप हीरोइन बन गईं. उन्होंने माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, जूही चावला और मीनाक्षी जैसी स्टार्स को टक्कर दी और अपनी ख़ूबसूरती और एक्टिंग से सबको इम्प्रेस कर दिया. वो डायरेक्टर्स की फेवरेट बन गईं, लेकिन उनकी ज़िंदगी बीच में ही ख़त्म हो गई. अपने करियर के पीक पर ही उनकी मौत हो गई और आज भी उनकी मौत एक रहस्य बनी हुई है.