दिल्ली का शिव भक्त चला बाबा के धाम, पैदल करेगा 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, 18 महीने में 11 हजार KM की यात्रा

सिरोही:- अपने भक्त की कठोर तपस्या और आस्था से भगवान भी प्रसन्न हो जाते हैं. कुछ ऐसी ही कड़ी तपस्या के रूप में पूरे देश के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं दिल्ली के नांगल ठाकरान निवासी मुकेश कुमार. पिछले करीब 50 दिन में अब तक 1100 किलोमीटर की यात्रा कर मुकेश राजस्थान के सिरोही जिला मुख्यालय पहुंचे. दिल्ली के मुकेश कुमार ने नशा मुक्ति के संदेश और भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था के साथ 17 सितंबर को उत्तराखंड के गंगोत्री से अपनी पैदल यात्रा की शुरुआत की थी.
51 दिनों की यात्रा कर सिरोही जिला मुख्यालय पहुंचे मुकेश ने लोकल 18 को बताया कि उनकी यह यात्रा कुल 11,000 किलोमीटर की होगी, जिसे पूरा करने में लगभग 18 महीने लगेंगे. वे अपनी यात्रा के दौरान हर रोज़ 40-45 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं. अब तक उन्होंने 1100 किलोमीटर की यात्रा पूरी की है. सबसे पहले सोमनाथ ज्योतिर्लिंग पहुंचने का लक्ष्य रखा है.
भगवान शिव से मिली यात्रा की प्रेरणामुकेश ने Local 18 को आगे बताया कि इस यात्रा के लिए उन्हें भगवान शिव से ही विशेष प्रेरणा मिली है. यात्रा के दौरान वे साधारण शाकाहारी भोजन करते हैं और सोने के लिए किसी होटल से चारपाई लेकर रात बिताते हैं. यात्रा में एक बार स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उन्हें दो दिन का आराम करना पड़ा था, लेकिन उनकी आस्था और यात्रा के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है.
ये भी पढ़ें:- Vivah Subh Muhurat: इस तारीख से घरों में बजने लगेगी शहनाई, नवंबर-दिसंबर में जानें कब-कब है विवाह का शुभ मुहुर्त
रास्ते मे आई परेशानी, लेकिन नहीं मानी हारइस यात्रा में कुछ जगह उन्हें परेशानी भी आई. लोग उनसे सवाल भी पूछते हैं, लेकिन वे सबको मुस्कुराकर जवाब देते हैं. रात में रुकने के लिए जगह नहीं मिलने पर रोड पर भी रात बिताते हैं. इन परेशानियों के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी यात्रा जारी रखी. अब पूरे 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर मुकेश अपनी यात्रा पूरी करेंगे.
Tags: Ajab Gajab, Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 12:05 IST