‘राजनीति से धर्म नहीं चलता’…उदयपुर के श्रीनाथद्वारा मंदिर पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री, दिया ये बयान

उदयपुर:- भीलवाड़ा में धर्म सभा के बाद प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री नाथद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर में मंगला आरती के दर्शन किए. इस अवसर पर उनके साथ इंद्रेश जी महाराज भी मौजूद थे. मंदिर प्रबंधन द्वारा उनका स्वागत ओपरना उड़ाकर किया गया, जिसके बाद शास्त्री जी ने श्रद्धापूर्वक श्रीनाथजी के दर्शन किए और आरती में शामिल हुए.
धीरेंद्र शास्त्री ने इस मौके पर देश में हिंदू राष्ट्र की बात दोहराई. उन्होंने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाना हमारा कर्तव्य है और इसके लिए सभी हिंदू जनमानस को एकजुट होना आवश्यक है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राजनीति से धर्म नहीं चलता, बल्कि धर्म से राजनीति चलती है. राजनीति के लिए धर्म का उपयोग करना अनुचित है. शास्त्री ने यह संदेश देते हुए धार्मिक मूल्यों को राजनीति से ऊपर रखने की आवश्यकता पर जोर दिया.
भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारीदेश के युवाओं के लिए संदेश देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उन्हें भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के समय में भारत को सशक्त और विकसित बनाने के लिए युवाओं का योगदान आवश्यक है. देश की उन्नति के लिए नैतिकता, कर्तव्य और परिश्रम से काम करना हमारा दायित्व है. धर्म सभा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री महाराज ने धर्म, राष्ट्रवाद और सामाजिक एकता पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने धर्म के माध्यम से देश को सशक्त और संगठित करने का संकल्प लिया और कहा कि समाज के सभी वर्गों को संगठित रूप से काम करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- Barmer News: पानी का बिल नहीं चुकाने वालों पर अब आएगी आफत! विभाग ने दे दिया आदेश, ऐसे होगी बकायादारों से वसूली
सुबह से शाम तक अलग-अलग रूप की पूजामेवाड़ में मुख्य रूप से पूछे जाने वाले श्रीनाथ द्वार की पूजा अर्चना का तौर तरीका काफी ज्यादा अलग है. आपको बता दें कि पुष्टिमार्गीय वैष्णव संप्रदाय द्वारा भगवान कृष्ण की पूजा श्रीनाथजी के रूप में करते हैं. यहां पर भगवान के अलग-अलग रूप की पूजा अलग-अलग समय पर की जाती है. सुबह उठने के साथ ही भगवान के बाल स्वरूप की पूजा होती है. इसके साथ ही इनकी देख-रेख का तरीका भी अलग-अलग होता है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 11:54 IST