17 साल की लड़की को हुआ कैदी से प्यार, 21 साल बाद जेल में करेगी शादी, कैद में ही मनाएगी सुहागरात!
कहा जाता है कि प्यार कब और किससे हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. किसी को पहली नजर में प्यार हो जाता है, तो किसी को अपने स्कूल-कॉलेज के दोस्तों से प्यार हो जाता है. लेकिन लोग इस दौरान अपने पार्टनर के बारे में जरूर जानना चाहते हैं कि वो व्यवहार कैसा है. उसका बैकग्राउंड क्या है. इस तरह की तमाम चीजों को देखने और समझने के बाद ही वो अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हैं. लेकिन आज हम आपको जिस महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, उसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी. दरअसल, इस महिला को जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी से प्यार हो गया. वो भी तब, जब वो 17 साल की थी. दोनों में पिछले 21 सालों से अफेयर है, लेकिन दोनों को कभी एक साथ एक रात गुजारने को भी नहीं मिला. लेकिन अब महिला का कहना है कि वो उस कैदी से शादी करने वाली है.
कनाडा के टोरेंटो की रहने वाली ब्रॉनवेन नाम की महिला ने खुलासा किया है कि उसकी शादी और हनीमून दोनों जेल में ही होंगे, क्योंकि उसका होने वाला पति आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. ब्रॉनवेन ने कहा कि जब वे पहली बार मिले थे, तब जस्टिन पहले से ही जेल में था. ब्रॉनवेन अपनी सहेली के साथ उसके बॉयफ्रेंड से मिलने जेल गई थीं, तभी उनकी मुलाकात जस्टिन से हो गई. जस्टिन ने तुरंत ब्रॉनवेन को प्रपोज कर दिया. ऐसे में उन्होंने इस प्रपोजल को नजरअंदाज कर दिया. ब्रॉनवेन ने कहा कि तब उसे किसी आपराधिक मामले में आरोपी व्यक्ति के साथ डेटिंग करने में कोई रुचि नहीं थी. हालांकि, जस्टिन जेल के अंदर से उसे बार-बार फोन करता रहा, इसलिए अंततः उसने उसकी बात मान ली. कपल ने एक-दूसरे को पत्र लिखना शुरू कर दिया. चिट्ठियां पढ़-पढ़कर दोनों का रिश्ता आगे बढ़ता रहा और इस तरह से छह महीने बाद जस्टिन ने ब्रॉनवेन का दिल जीत लिया. कई सालों तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन मिलना संभव नहीं हो पाया. ऐसे में दोनों अलग हो गए.
इस दौरान ब्रॉनवेन कई रिश्तों में जुड़ीं, लेकिन किसी के साथ मामला जम नहीं पाया. ऐसे में साढ़े 12 साल बाद ब्रॉनवेन ने जस्टिन से दोबारा सम्पर्क किया. हालांकि, जस्टिन का जेल बदल गया था. ऐसे में बड़ी मुश्किल से उसका पता मिला. साथ ही जस्टिन के सिंगल होने की जानकारी भी मिली. ऐसे में दोनों ने दो सप्ताह के अंदर ही सगाई कर ली. अब ब्रॉनवेन अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं. बता दें कि जस्टिन के कारावास के कारण, दोनों को जेल के अंदर ही विवाह करना होगा, जहां समारोह में क्या रखा जा सकता है, इसके बारे में सख्त नियम हैं. लव डोंट जज (Love Dont Judge) से बातचीत करते हुए ब्रॉनवेन ने कहा कि शादी के जश्न के लिए जेल वाकई में खराब जगह है, जहां पर हम संगीत नहीं बजा सकते, हम कोई बैनर या कोई पागलपन भरी आतिशबाजी या कुछ भी नहीं कर सकते. शादी के लिए गाउन पर ब्रॉनवेन ने 5 लाख रुपए खर्च कर दिए, लेकिन उनका कहना है कि पता नहीं, मैं इस गाउन को पहन भी पाउंगी या नहीं.
बता दें कि जेल नियमावली के अनुसार, उन्हें शादी समारोह में केवल दो अतिथियों को ही उपस्थित रहने की अनुमति है, जिसका अर्थ है कि उनके कई करीबी और प्रियजन इस बड़े दिन पर उपस्थित नहीं हो सकेंगे. ब्रॉनवेन ने कहा कि हम दोनों के बीच रिश्ता बहुत मजबूत है. मुझे लगता है कि मेरे और जस्टिन के बीच का प्यार बहुत ही स्वस्थ, वास्तविक है जो अब बहुत कम देखने को मिलता है. हम एक दूसरे को 21 वर्षों से जानते हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी एक रात अकेले एक साथ नहीं बिताई. लेकिन शादी के बाद ये कपल अपना हनीमून एक छोटे से घर में बिताएंगे जो मुख्य जेल से जुड़ा हुआ है. जस्टिन शायद कभी जेल से बाहर न आ पाए, लेकिन ब्रोनवेन को उम्मीद है कि एक दिन वे दोनों साथ होंगे और उसने उसके लिए एक मर्सिडीज बेंज भी खरीद दी है. लव डोंट जज (Love Dont Judge) शो में जैसे ही उनका वीडियो शेयर हुआ, लोग कमेंट कर उनके रिश्ते पर सवाल उठाने लगे. लेकिन ब्रॉनवेन का कहना है कि उन्हें लोगों की बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता है.
Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 15:35 IST