Rajasthan

Bharatpur News: भरतपुर इन्वेस्टर मीट में 1446 करोड़ के एमओयू साइन, 6 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

मनीष पुरी/भरतपुर: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत भरतपुर में आयोजित जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में 1446 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के 59 क्षेत्रों में एमओयू साइन किए गए. इस निवेश से 6,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है. यह समारोह भरतपुर के होटल द ग्रांड बरसो रिसॉर्ट में आयोजित हुआ, जिसमें प्रमुख जनप्रतिनिधि, उद्यमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

भरतपुर में निवेश के लिए उत्कृष्ट अवसर: परिवहन आयुक्त शुचि त्यागीमुख्य अतिथि परिवहन आयुक्त और जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी ने भरतपुर की औद्योगिक संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भरतपुर का गौरवशाली इतिहास, प्राकृतिक संसाधन, धार्मिक और पर्यटन स्थलों की उपस्थिति इसे निवेश के लिए एक उत्कृष्ट स्थान बनाते हैं. उन्होंने कहा कि राजधानी के निकटता और यातायात सुविधाओं के चलते भरतपुर में वर्षभर पर्यटकों का आवागमन होता है, जिससे उद्योगों के लिए मानव संसाधन और कृषि उत्पाद प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं. राइजिंग राजस्थान का उद्देश्य राज्य में निवेशकों के लिए व्यापार के अनुकूल वातावरण और समस्याओं का समयबद्ध समाधान उपलब्ध कराना है.

औद्योगिक और पर्यटन क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा: सम्भागीय आयुक्त रश्मि गुप्ताविशेष अतिथि सम्भागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता ने कहा कि राइजिंग राजस्थान पहल से भरतपुर में औद्योगिक और पर्यटन क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित होंगे. इससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे और आमजन को लाभ मिलेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि उद्यमियों को हरसंभव सुविधाएं दी जाएंगी ताकि वे बेझिझक निवेश कर सकें.

1446 करोड़ रुपये के निवेश के साथ रोजगार के अवसरों का सृजन: जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादवजिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि 59 विभिन्न इकाइयों से निवेश के लिए 1446 करोड़ रुपये के एमओयू साइन हो चुके हैं, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि भरतपुर में अस्पताल, होटल, आईटी और यातायात सुविधाओं का विस्तार हो रहा है, जो यहां के समग्र विकास को सुनिश्चित करेगा. इन्वेस्टर मीट में फूड प्रोसेसिंग, होटल और रिसॉर्ट, स्टोन प्रोडक्ट्स, ऑयल मिल, ऑनलाइन कोचिंग, वेयरहाउस, और जैविक खेती जैसे कई क्षेत्रों में निवेशकों ने एमओयू साइन किए.

300 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, विभिन्न उद्योगों के स्टाल्स में विशेष आकर्षणसमारोह के दौरान, डॉ. हरीकृष्ण भदौरिया ने 300 करोड़, भरत मित्तल ने 200 करोड़ और आरपी शर्मा ने 100 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए. इन एमओयू से भरतपुर के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी. इस आयोजन में विभिन्न स्टाल्स और प्रदर्शनी में निवेशकों और उद्यमियों का विशेष आकर्षण रहा, जहां सरसों का तेल, शहद और अन्य स्थानीय उत्पादों के साथ पीएनबी आरसेटी, ऑयल मिल, पर्यटन विभाग और स्वयं सहायता समूहों के स्टाल्स लगाए गए. अधिकारियों ने इन स्टॉल्स का अवलोकन कर उत्पादों की जानकारी ली. महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सीएम गुप्ता ने बताया कि इच्छुक उद्यमियों के लिए ऑनलाइन एमओयू की सुविधा राजनिवेश पोर्टल पर उपलब्ध है, जिससे निवेशकों को आवेदन प्रक्रिया में आसानी होगी.

Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 15:47 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj