तिलक वर्मा की फ्लाइंग किस किसके लिए थी? मैच विनिंग शतक जड़ने के बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- थैंक्यू कैप्टन
नई दिल्ली. तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक ने नाबाद शतक जड़कर खूब वाहवाही बटोरी. तिलक ने चौके के जरिए शतक जड़ने के बाद टीम इंडिया की ओर देखते हुए फ्लाइंग किस दिया. मैच के बाद तिलक ने बताया कि फ्लाइंग किस कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए था जिन्होंने उनपर भरोसा जताते हुए तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा. तिलक ने अपने कप्तान को मायूस नहीं किया और धमाकेदार पारी खेलकर सूर्या सहित टीम मैनेजमेंट को मंत्रमुग्ध कर दिया.
तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 51 गेंद में शतक जमाया. और उन्होंने दूसरा पचासा तो सिर्फ 19 गेंदों में पूरा किया. इसके बाद उन्होंने डगआउट में देखते हुए अपने कप्तान के प्रति आभार जताने के लिए ‘फ्लाइंग किस’ किया. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने बल्लेबाजी क्रम पर उन्हें उतारने का फैसला जो लिया था. तिलक ने दक्षिण अफ्रीका पर 11 रन से मिली जीत के बाद पत्रकारों से कहा,‘यह हमारे कप्तान ‘स्काई’ के लिए था जिसने मुझे तीसरे नंबर पर खेलने का मौका दिया.’
IND vs SA T20: 6 गेंद पर चाहिए थे 25 रन…गेंदबाज ने अकेले पलट दी बाजी, विपक्षी टीम के जबड़े से छीन ली जीत
‘मैं मैदान पर तुम्हारे भरोसे पर खरा उतरकर दिखाऊंगा’बकौल तिलक वर्मा, ‘मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद है. लेकिन पिछले दो मैचों में चौथे नंबर पर उतरा. मैच से पहले की रात वह मेरे कमरे में आया और उसने कहा कि तुम तीसरे नंबर पर उतरोगे. उसने कहा कि यह अच्छा मौका है और जाकर खुलकर खेलो. मैंने कहा कि तुमने मुझे यह मौका दिया है और मैं मैदान पर तुम्हारे भरोसे पर खरा उतरकर दिखाऊंगा. जब हम फ्लॉप थे तब भी टीम ने हमारा साथ दिया. उन्होंने कहा कि उसी तरह से खेलो जिसके लिए भारतीय टीम जानी जाती है. कप्तान और प्रबंधन (अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण) ने कहा कि बिंदास खेलना अगर विकेट गिरे तब भी.’
‘मुझे बुरा लग रहा था लेकिन मैने संयम नहीं खोया’तिलक ने कहा कि ऊंगली की चोट के कारण वह दो अंतरराष्ट्रीय दौरो पर नहीं जा सके. लेकिन उन्हें हमेशा से पता था कि उनका समय आने पर वह रन बनाएंगे. तिलक वर्मा ने कहा,‘पिछले आईपीएल मैच में मेरी ऊंगली की हड्डी खिसक गई थी. और मैं दो महीने तक खेल नहीं सका. इसके बाद नेट्स पर मुझे फिर फ्रेक्चर हो गया जिससे मैं जिम्बाब्वे और श्रीलंका नहीं जा सका. मुझे बुरा लग रहा था लेकिन मैने संयम नहीं खोया और प्रक्रिया पर ध्यान दिया. मुझे पता था कि सही समय आने पर मैं रन बनाऊंगा.’ भारतीय टीम 4 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है. टीम इंडिया अब सीरीज नहीं हार सकती. आखिरी टी20 मैच शुक्रवार (15 नवंबर ) को जोहांसबर्ग में खेला जाएगा.
Tags: India vs South Africa, Suryakumar Yadav, Tilak Varma
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 16:14 IST