Ayush Employees Angry Due To Increase In OPD Time By One Hour – Ayush Hospital: ओपीडी समय में एक घंटा बढ़ने से नाराज आयुष कर्मचारी
Ayush Hospital:11 महीनों से लंच ब्रेक हटाने की मांग कर रहे
– 1 अक्टूबर से ओपीडी सुबह 9 से दोपहर 3 तक करने की मांग
– अभी दो पारियों में चलती है ओपीडी
Ayush Hospital: एलोपैथ अस्पतालों की तर्ज पर आयुष अस्पतालों में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक ओपीडी चलाने की 11 महीने से मांग कर रहे कर्मचारी निराश हैं। जबकि अभी राज्य के आयुष अस्पताल यानी आयुर्वेद, होम्योपैथ और यूनानी अस्पतालों में लंच ब्रेक के साथ दो पारियों में ओपीडी चलाए जाने से कर्मचारी परेशान हैं और लंच ब्रेक को हटाने की मांग कर रहे हैं। अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष छीतर मल सैनी ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, को पत्र लिखकर प्रदेश के आयुष अस्पतालों के ओपीडी समय में एक घंटे के लन्च ब्रेक जोड़ने के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है। साथ ही ओपीडी समय एक अक्टूबर से प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक एक पारी में ही करने की गुहार लगाई है।
अभी बढ़ गया ओपीडी समय
सैनी ने कहा कि केवल आयुष चिकित्सा विभाग के अस्पतालों की ओपीडी समय एक घंटा ज्यादा है। इन अस्पतालों में दोपहर 12 से 1 बजे तक 1 घंटे का लंच ब्रेक का प्रावधान कर ओपीडी समय को बढ़ा दिया गया। इससे ओपीडी समय 8 से दोपहर 2 बजे की बजाय 8 से 3 बजे तक चल रहा है। इस पर पिछले 11 महीनों में सभी विभागीय संगठनों ने कड़ा विरोध किया। उसके बाद भी सरकार कार्मिकों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही।
आयुर्वेद नर्सेज भर्ती में 154 पदों को जोड़ने की मांग भी
आयुर्वेद विभाग में आयुर्वेद नर्सेज की डीपीसी से रिक्त हुए 154 पदों पर शीघ्र वित्तीय स्वीकृति जारी करवाकर प्रक्रियाधीन 550 आयुर्वेद नर्सेज भर्ती में उक्त पदों को शामिल करवाने की मांग भी की गई है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने बताया कि आयुर्वेद नर्सेज की अभी हाल ही में 26 अगस्त 2021 को सम्पन हुई डीपीसी से यह पद रिक्त हुए हैं। वहीं 550 आयुर्वेद नर्सेज भर्ती की प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है, जिसमें 12 अक्टूबर तक दस्तावेज करेक्शन का कार्य करवाया जाना है। इसी प्रक्रिया में 154 पदों की प्रक्रिया भी शुरू करने की मांग की गई है।