दिल्ली-आगरा के बाद इन शहरों में चलेगी सेमी बुलेट ट्रेन, लिस्ट में कौन कौन से नाम, चेक करें
नई दिल्ली. मौजूदा समय देशभर में सबसे तेज ट्रेन एक ही जगह 160 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से चलती है, वो दिल्ली से आगरा के बीच में. अन्य जगह 130 किमी. या इससे भी कम की स्पीड में दौड़ती है. सेमी बुलेट ट्रेन कही जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस भी इससे तेज नहीं पाती है. क्योंकि ट्रैक की क्षमता 130 किमी. प्रति घंटे की है. लेकिन अब दो स्थानों पर भी ट्रेन 160 किमी. की स्पीड से दौड़ सकेगी. इसके लिए ट्रैक पर काम शुरू कर दिया गया है.
रेलवे मंत्रालय के अनुसार सेमी बुलेट ट्रेन यानी वंदेभारत एक्सप्रेस 160 किमी. की स्पीड से दौड़ने की सक्षम है, इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे के झांसी डिवीजन में ट्रैक की क्षमता बढ़ाने का काम शुरू हो चुका है.
स्पीड बढ़ाने के लिए ट्रैक पर थिक वेब स्विच जरूरी
ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए ट्रैक पर थिक वेब स्विच लगाना जरूरी होता है. झांसी मंडल में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है. इसके लिए ट्रैक थिक वेब स्विच पॉइंट मशीन( TWS ) लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है. इनके लगने पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के साथ सुरक्षा भी बढ़ेगी.
परंपरागत स्विच बदले जाएंगे
पटरियों में ट्रेनों की दिशा बदलने के लिए टर्न आउट लगे होते हैं, मौजूदा समय उसमें परंपरागत स्विच का प्रयोग होता रहा है. अब थिक वैब स्विच लगाने का काम तेजी से चल रहा है. जिससे ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी और सुरक्षित भी अधिक रहेंगी.
इन शहरों में चलेगी सेमी बुलेट ट्रेन
रेलवे मंत्रालय के अनुसार दो जगह सेमी बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी है. दोनों झांसी डिवीजन में हैं. वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और कानपुर सेक्शन तथा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और धौलपुर सेक्शन पर थिक वैब स्विच लगाने का काम जारी है. इस तरह दिल्ली से आगरा के बाद ये दोनों सेक्शन होंगे, जहां सबसे तेज ट्रेन दौड़ सकेगी.
ये भी होगा फायदा
रेलवे के अनुसार थिक वैब स्विच लगाने का मुख्य उद्देश्य ट्रेनों की स्पीड 160 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाया जा सकेगा. इसके अलावा इससे लूप लाइन में भी ट्रेनों की गति 30 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 50 किमी प्रति घंटे हो सकेगी. इसके साथ ही ट्रेनों चलने के दौरान इस नई तकनीकी के प्रयोग से कंपन भी कम होता है, झटके कम लगेंगे.
Tags: Bullet train, Indian railway, Indian Railway news, Vande bharat train
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 09:30 IST