नागौर के इस देवी मां के मंदिर में मन्नत मांगने से हो जाती है कुंवारों की शादी, बिना आवाज करनी होती है प्रार्थना

नागौर. जिले में अनेकों लोक देवताओं के मंदिर मौजूद है. नागौर में तेजाजी महाराज का मंदिर के अलावा भी ऐसे अनेकों मंदिर है जिनकी ख्याति संपूर्ण राजस्थान में है. ऐसा ही एक देवी माता का मंदिर बना हुआ जहां पर आप मुंह खोलकर प्रार्थना नहीं कर सकते ना ही आप किसी प्रकार की मन्नत मांग सकते हैं. यह मंदिर इनागौर का मुन्दड़ाबह्मणी माता का मंदिर है.
मंदिर पुजारी पुखराज मथुरिया ने बताया कि इस मंदिर में यहां भक्तों को अपनी मनोकामना बिना बोले मांगते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में बिना बोले मन्नत मांगने से मनोकामना पूर्ण भी होती है. पुजारी ने बताया कि मुन्दड़ा ब्रह्माणी माता के मंदिर की स्थापना 100 वर्ष पहले हुई थी. यह मंदिर मुदियाड़ में स्थित बह्माणी माता के तर्ज पर बना हुआ है. मुन्दियाड़ में माता जी की मूर्ति खड़ी है. यहां पर माताजी की मूर्ति ध्यान मग्न है.
चमत्कारों के लिए भी प्रसिद्ध ये मंदिरमंदिर पुजारी पुखराज मथुरिया ने बताया कि इस मंदिर में भक्तों को देवी के द्वारा कई प्रकार के चमत्कार दिखाए है. एक भक्त ने बताया कि काफी समय से उसकी शादी तय होने के बाद भी बार-बार दिक्कत आ रही थी, तब देवी मां से मन्नत मांगी तो पूर्ण हो गई. वहीं यहां पर दूसरे चमत्कार की बात करें तो महिला के बार-बार गर्भपात होने पर मां नहीं बन पा रही थी तो देवी मां से मन्नत मांगी तो पूर्ण हो गई.
शादी से संबंधित समस्या होती है दूर पुजारी ने बताया कि यहां पर भक्त द्वारा सच्चे मन से कोई मन्नत मांगी जाती है तो पूर्ण हो जाती है. पुजारी ने बताया कि परिक्रमा देने से देवी मां की पूजा करने से रिश्तों से संबंधित समस्या, शादी से संबंधित समस्या, विवाह का योग बनना व संतान प्राप्ति का सुख प्राप्त होना व नौकरी से सबंधित बाधा का दूर होना तमाम प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 15:49 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.