Entertainment

मर्डर पर किताब लिखकर जज को किया गुमराह, 8.2 रेटिंग वाली धांसू फिल्म, सस्पेंस देखकर सकपका गए थे दर्शक

नई दिल्ली: फिल्म को आईएमडीबी ने 8.2 रेटिंग दी है, जिसकी गिनती हिंदी सिनेमा के बेस्ट क्राइम-थ्रिलर में होती है. फिल्म की कहानी में इतने ट्विस्ट हैं कि दर्शकों की आंखों के सामने सबकुछ होते हुए भी वे क्लाइमैक्स का अंदाजा नहीं लगा पाता. गजब बात यह है कि नायक मर्डर पर किताब लिखकर जज को यकीन दिला देता है कि उसका मर्डर से कोई ताल्लुक नहीं है और उसे फंसाया जा रहा है.

हम अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दृश्यम 2’ की बात कर रहे हैं, जिसे रिलीज हुए दो साल पूरे हो गए हैं. सुपरस्टार ने फिल्म के 2 साल पूरे होने पर अनोखे अंदाज में जश्‍न मनाया. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर करते हुए कहा कि उन्हें आज ‘थोड़ी बागवानी’ करने का मन कर रहा है. अजय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कैमरे की तरफ पीठ करके अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे कुदाल पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.

Ajay Devgn, Ajay Devgn movie, Drishyam 2, 2022 suspense thriller, Ajay Devgn Drishyam 2, अजय देवगन, दृश्यम 2,
(फोटो साभार: Instagram@ajaydevgn)

तस्वीर में देवगन जींस के साथ नीली टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके कैप्शन ने फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया. एक नेटिजन ने पोस्ट पर लिखकर पूछा, ‘दृश्यम 3 आ रही है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ओएमजी आपकी बागवानी. 18 नवंबर 2022 को रिलीज होने वाली ‘दृश्यम 2’ साल 2015 की हिट फिल्‍म ‘दृश्यम’ का सीक्वल थी. इस फिल्‍म की कहानी ने अनोखे ट्विस्ट से दर्शकों का दिल जीत लिया था.

‘दृश्यम 2’ को मिला दर्शकों का भरपूर प्यारअभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित इस फि‍ल्म में अजय ने विजय सलगांवकर की भूमिका दोहराई है. ‘दृश्यम 2’ में देवगन के साथ तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रेया सरन और रजत कपूर, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार नजर आए. यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, बल्कि इसके लेखन और अभिनय के लिए भी बेहद प्‍यार मिला.

‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग में बिजी हैं अजय देवगन55 साल के एक्टर फिलहाल ‘सिंघम अगेन’ की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी हैं. ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. देवगन अगली बार फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगे, जो कि 2012 में रिलीज हुई हिट कॉमेडी ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है. एक्टर ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.

Tags: Ajay Devgn

FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 23:14 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj