Waste to Best : बीस हजार रुपए में 8वीं क्लास के बच्चे ने कबाड़ से बना दी बाइक, घर पर ही बनाया गैराज
कोटा : छोटी उम्र कारनामे बड़े यह यह पंक्तियां पूरी तरह से फिट होती है कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले 14 साल के देव प्रताप सिंह चड्ढा पर जिन्होंने एक बाइक बनाई है. कबाड़ के सामानों से ओर खर्च मात्र 20 हजार का हुआ है. जहां आजकल बच्चे मोबाइल खेल कर अपना समय बिताते हैं वही आठवीं क्लास में पढ़ने वाले 14 साल के एक स्टूडेंट ने घर पर ही बाइक बनाई है. 8वीं क्लास के बच्चे की मेहनत की इतनी दाद तो देनी ही पड़ेगी क्योंकि उसने इतनी कम उम्र में बाइक बनाई. इसका लुक भी काफ़ी कूल है.
देव प्रताप सिंह चड्ढा ने बताया कि बाइक का शौक भी था. औरउनका सपना था एक बाइक बनानी का जिसको लेकर उन्होंने मार्च से तैयारी शुरू की बाइक के ज्यादातर पार्ट्स उन्होंने कबाड़ से खरीदे हैं. बाइक बनाने में मात्र 20 हजार का खर्चा आया है. इस बाइक का पूरा डिजाइन भी खुदने तैयार किया है. बाइक का पीछे का टायर स्विफ्ट कर का है और आगे का टायर बुलेट बाइक का है और इस बाइक का इंजन स्प्लेंडर बाइक का लगाया गया है. पेट्रोल की टंकी स्प्लेंडर की लगाई है. घर में पापा की एक पुरानी बाइक कबाड़ में पड़ी हुई थी. उसमें काम में आने वाले पार्ट्स निकाल लिए. देव की बनाई बाइक कई लोगों को पसंद आई है.
गेम्स में भी हासिल किए गोल्ड मेडलदेव प्रताप सिंह चड्ढा ने बताया कि एक निजी स्कूलों में आठवीं क्लास के छात्र हैं और वह एथलीट में नेशनल प्लेयर भी है. उन्होंने स्टेट और नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल भी जीत रखे हैं. पढ़ाई के अलावा जो भी समय बचता है उसमें उन्होंने धीरे-धीरे बाइक बनाना शुरू किया और अब बाइक सड़क पर दौड़ने भी लगी है. देव ने बताया कि बाजार में जहां 1 लाख से अधिक की मोटरसाइकिल मिलती है उन्होंने मात्र 20000 के खर्चे में ही बाइक बनाई है और वह सक्सेस भी हुए हैं बाइक बनाने के लिए उन्होंने अपने घर पर ही गैराज बना लिया.
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 17:08 IST