World

तीसरी दुनिया ने भारत का लोहा माना, ब्राजील के राष्ट्रपति का सपना- काश दिल्ली वाली अरेंजमेंट हो जाती

भारत की मेहमाननवाजी का जवाब नहीं. पूरी दुन‍िया में इसके चर्चे हैं. लोग तारीफ करते नहीं थकते. लेकिन इस बार तारीफ तीसरी दुन‍िया से आई है. ब्राजील के राष्‍ट्रपत‍ि लूला डीस‍िल्‍वा नेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात में कहा, हम ठीक उसी तरह G20 summit की मेजबानी करना चाहते थे, जैसा पिछले साल भारत ने क‍िया था. हम वहां की व्‍यवस्‍था देखकर अचंभ‍ित थे. वहां से काफी कुछ सीखकर आए थे. काश कुछ उस तरह हम कर पाते.

G20 summit इस साल ब्राजील की राजधानी र‍ियो डी जेनेर‍ियो में हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडन समेत जी20 देशों के सभी राष्‍ट्राध्‍यक्ष शामिल हुए. इस मौके पर पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्‍ट्रपत‍ि से अलग से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, द्विपक्षीय बैठक की शुरुआत में ही ब्राजील के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से कहा, हमने अपने यहां G20 summit में बहुत सी ऐसी चीजें करने की कोशिश की हैंं, जो भारत से प्रेर‍ित हैं. ब्राजील G20 summit को हम उस मुकाम तक लेकर जाना चाहते थे, जिस मुकाम तक भारत इस श‍िखर सम्‍मेलन को लेकर गया था.

Held talks with President Lula during the G20 Summit in Rio de Janeiro. Complimented him on various efforts of Brazil during their G20 Presidency. We took stock of the full range of bilateral ties between our nations and reaffirmed our commitment to improving cooperation in… pic.twitter.com/PIdCJtKg1Z

— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj